आजमगढ़। यातायात माह नवम्बर जागरूक्ता अभियान का शुभारम्भ गुरूवार को पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर किया। रैली में यातायात पुलिस के साथ ही सेन्ट जेवियवर्स स्कूल के करीब 150 बूच्चे व सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के 100 बच्चो ने यातायात नियमो के प्रति आम जनता को जागरूक किया । रैली का कलेक्ट्रेट भवन से गांधी तिराहा,एलवल तिराहा,बड़ादेव तिराहा,अग्रसेन चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क पर समापन किया गया।इस मौके पर संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने कहा यह अभियान एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक पूरे जनपद में चलेगा। जिसमें यातायात पुलिस द्वारा लोगो के बीच जाकर यातायात के नियमो की जानकारी दी जायेगी। जिससे दुर्घटनाओ को रोका जा सके। इसके लिए शहर में पूरे माह यह अभियान चालाया जायेगा। इसके अंतर्गत नुक्कड़ सभाओ के माध्यम से जनता को यातायात नियमो से अवगत कराया जायेगा। जनता से यह अपेक्षा होगी की यातायात नियमो का अक्षरस: पालन करे। जिससे हम आप सुरक्षित अपने गंतव्य पर हुँच सके। इस मौके एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह,सीओं सिटी अजय कुमार यादव,सिधारी प्रभारी निरीक्षण रमायण सिंह,कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्रा,महिला थाना प्रभारी,यातायात प्रभारी अभीषेक सिंह एवं सम्सत यातायात पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment