आजमगढ़ उपमुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा के द्वारा आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की बजाय निजी विश्वविद्यालय पर विचार करने के बयान के विरोध में जनपद के छात्र-छात्राओं ने गांधी प्रतिमा पर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया ओर जिलाधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी को इस आशय का ज्ञापन सौंपा।जनपद के श्री दुर्गाजी पी0जी0 कालेज (चण्डेश्वर), डी0ए0वी0 पी0जी0 कॉलेज व शिब्ली नेशनल पी0जी0 कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैदोपुर स्थित गाँधी प्रतिमा पर जनपद में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग के समर्थन में प्रदर्शन व नारेबाजी की। छात्र संघ अध्यक्ष संदीप कुमार, छात्र नेता बादल सिंह व बालमुकुन्द सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के जनपद में निजी विश्वविद्यालय खोलने के सम्बंध में बयान से राज्य आवासीय विश्वविद्यालय सम्बन्धी बहुप्रतिक्षित मांग कर रहे जनपद के निर्धन छात्र-छात्राओं को गहरी निराशा हुई है। यदि लोक सभा चुनाव से पूर्व इसकी घोषणा नहीं हुई तो जनपद के लाखों युवा मत बहिष्कार करने के लिये बाध्य होंगे। शिब्ली कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष कमर कमाल व छात्र नेता ऋषभ राय ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय की महंगी शिक्षा जनपद के मध्यवर्गीय छात्र छात्राएं वहन नहीं कर सकते। डी0ए0वी0 कालेज की छात्र नेता ज्योति निषाद, आर्यन गोंड़ व सत्यजीत श्रीवास्तव ने कहा कि सम्पन्न छात्र छात्रायें अन्य बड़े नगरों को पलायन कर जाते हैं। ऐसे में आज़मगढ़ में निजी विश्वविद्यालय खोलने का लाभ नहीं है। छात्र नेता रामाश्रय प्रजापति, रवि यादव व सौरभ यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार से निवेदन है आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय खोलने पर उदारतापूर्वक विचार करे। इस अवसर पर आराधना निषाद, चांदनी सोनकर, सरिता सोनकर, प्रीति यादव, संजय कुमार, राधिका मौर्या, अभिजीत सोनकर, दीपक यादव, विवेक उपाध्याय, उमेश यादव, वरुण, रामअनुज, गौरव,अमित यादव, अंकिता प्रजापति, अंजनी यादव, अजय राज आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment