आजमगढ़ : शनिवार को शिब्ली नेशनल कालेज के विधि संकाय में विधि तृतीय सेमेस्टर व पंचम सेमेस्टर के छात्रो के सहयोग से विधि के प्रथम सेमेस्टर के छात्रो की फ्रेशर पार्टी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। नवप्रवेशी विधि छात्रों का उनके सीनियर छात्रों ने स्वागत किया। इस अवसर पर विधि संकाय से तृतीय सेमेस्टर के छात्र अबू हासिम ने कहा की सभी आये हुए नए छात्र व छात्रों को ये संदेश देना चाहता हू की आप लोग अपनी शिक्षा पूरी लगन से पूरी करें क्योंकि आने वाले वक्त मे आप मे से ही कोई जज ओर कोई आईएस बन कर संस्था व जले का नाम रोशन करेगा। कार्यकर्म मे वरिष्ठ छात्र नेता मिर्जा शाने आलम व वर्तमान छात्र संग अध्यक्ष कमर कमाल के अलावा विधि संकाय के वर्तमान अध्यक्ष अबू हमजा , अबू हातिम ,एहतेशाम ,अश्वनी,ऋषभ ,अमित ,सतीश आदि के साथ ही भारी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment