.

सिधारी : चोरो ने लाखों के आभूषण व नगदी पर किया हाथ साफ,,पुलिस ने किया निरीक्षण

पुत्री की शादी की तैयारी में था परिवार, पीडित के अनुसार 22 लाख के जेवर.35 हजार नगदी चोरी आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर(घोरठ) गांव में बीती रात चोरो ने सीढी के रास्तें से होकर घर के कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़ उसमें रखे किमती आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की सुबह पीड़ित को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गये। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर चली गई। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के घोरठ गांव निवासी रमेश चन्द्र पाडेंय पुत्र स्व.रामनयन पाडेंय के मकान के बगल में एक निमार्णाधीन मकान पर कार्य हो रहा है। बीती रात चोरो ने निमार्णाधीन मकान के सहारे रमेश पाडें के मकान पर चढ कर सीढ़ी की छत पर रखे सीमेंट चादर को तोडकर कमरे में घुस गये। इस दौरान किसी को भनक तक नही लगी और चोरो ने पुत्री शादी के लिए रखे किमती आभूषण जिनकी कीमत पीड़ित परिवार के अनुसार करीब 22 लाख है व 35 हजार नगदी समेट कर फरार हो गये। शनिवार की सुबह जब परिजनों ने टूटी आलमारी को देखा तो उनके होश उड़ गये। चोरी की घटना सुन आस पास के लोग भी जुट गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान का निरीक्षण किया और घटना के संबंध में जानकारी लिया। पीड़ित ने चोरी की घटना के संबध में अज्ञात के विरूद्व तहरीर दी है। बतादे कि रमेश पाडें की पुत्री की अगले माह शादी संबधित एक कार्यक्रम तय है और फरवरी माह में शादी होनी है। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment