आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में आर्केस्ट्रा देखने पहुंचे कई लोगों को वहां लगी लाइट ने परेशान कर दिया। पहाड़पुर गांव में श्यामधारी पटेल के यहां एक निजी कार्यक्रम में सोमवार रात आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें सोडियम लाइट लगाई गई थीं। इसकी रोशनी जिस किसी की भी आंखों पर पड़ी दूसरे दिन उसकी आंखों की रोशनी प्रभावित हुई और आँखों में सूजन भी आ गई। कई लोग इससे पीड़ित होकर दवा के लिए चिकित्सक के पास पहुंचे। आर्केस्ट्रा देखने पहाड़पुर, मक्खापुर, बरडीहा, गोड़ौली, बनियापार आदि गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे। नाच देख रहे लोगों के सामने आर्केस्ट्रा के बगल में सोडियम बल्ब लगी हुई थी। इससे निकली किरणों से दर्जनों लोगों की आंख की रोशनी प्रभावित हो गई। इनकी आंखों में दर्द होने लगा और सूजन हो गई। प्रभावित लोगों ने भोर में ही प्राइवेट मेडिकल हालों को खुलवाकर आई ड्राप और दवा लेना शुरू किया। सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़पुर पर दर्जनों लोग पहुंचे और डा. संजय यादव को दिखाकर दवा ली। डा. संजय यादव ने बताया कि बल्ब की रोशनी से उत्पन्न किरणों से यह परेशानी होना प्रतीत होता है। इस घटना में धर्मराज, अशोक, मदन, जतन, लक्ष्मण, राजपथ, बिरजू सिंह, शंभू, राम समूह, अशोक, संजय, शंकर आदि दर्जनों लोग परेशान रहे। रणों से दर्जनों लोगों की आंख की रोशनी प्रभावित हो गई। इनकी आंखों में दर्द होने लगा और सूजन हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment