.

प्रदेश की राजनीति में नया आयाम स्थापित करेगी प्रसपा -रामदर्शन यादव,मंडल प्रभारी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की हुई बैठक,कार्यकर्ताआें को मिली जिम्मेदारीअतरौलिया/आजमगढ: क्षेत्र के पटेल तिराहे के समीप स्थित सामुदायिक भवन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के मंडल प्रभारी रामदर्शन यादव ने की। बैठक में पार्टी कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए फैजाबाद मंडल के अध्यक्ष फूलचंद यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का उदय ही शोषित,दलित,अल्पसंख्यक,पिछड़ा वर्ग के संघर्षों को आगे बढ़ाने के लिए हुआ है। बैठक को संबोधित करते हुए फूल चंद यादव ने कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने तमाम सहयोगी मित्रों के साथ मजबूती से चुनाव में लड़ेंगे तथा एक सम्मानजनक जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि जो उपेक्षित पड़े हैं उनका सम्मान देना पार्टी का मूल उद्देश्य है। बैठक को संबोधित करते हुए रामदर्शन यादव ने कहा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रदेश की राजनीति में एक नया आयाम स्थापित करेगी,उन्होंने जिले की राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि आजमगढ़ में हम निश्चित रूप से काफी मजबूत है,इसमें किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है,यही मजबूती हमें प्रदेश के अन्य जिलों में भी धीरे धीरे देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 26 नवंबर को पार्टी के महासचिव आदित्य यादव के आगमन पर होने वाली रैली में नौजवानों को प्रेरित कर सफल बनाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से रामप्यारे यादव,डा.शिव कुमार राजभर,आनंद उपाध्याय,संतोष यादव,कन्हैया सिंह,भानु प्रताप सिंह,जय कुमार विश्वकर्मा,सीताराम यादव,राजीव यादव,खुर्शीद अहमद सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment