.

आंवक :: जर्जर भवन में शिक्षा ग्रहण कर रहे है बच्चे,नही सुन रहे अधिकारी

रानी की सराय/आजमगढ़। क्षेत्र के आंवक स्थित प्राथमिक विद्यालय का वन जर्जर होने से नौनिहालो का जीवन खतरे में है। आये दिन भवन के प्लास्टर टूट कर गिर रहे है। सूचना देने के बावूजद विभाग कुम्भकर्णी निद्रा में है। शासन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में बढावा के लिए नित्य नये उपाय किये जा रहे है परन्तु भवन की समस्या से सभी बेहाल है। कही संख्या नही तो कही संख्या है तो भवन ही खुद बीमार हैं। ऐसे में कैसे सर्व शिक्षा अभियान आगे बढे,यह सवालियां निशान खड़ा हो जा रहा है। ऐसी ही स्थित क्षेत्र के आंवक स्थित प्राथमिक विद्यालय में जहां मासूम खतरे से खेल रहे है। इस विद्यालय में संख्या भी पर्याप्त है। भवन की दशा यह है कि कई कमरो के प्लास्टर टूट कर गिर रहे है। इसी कमरे में छात्र बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते है। कई बार छात्र जख्मी होने से बचें हैं । विद्यालय भवन की इस दशा पर ब्लाक पर सूचना देने के साथ ही ग्राम प्रधान नजमुनिशा ने जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षाधिकारी को आनलाइन प्रर्थनापत्र देकर बच्चो के जिदंगी से खिलवाड से बचाव के लिए नये भवन के निर्माण या फिर पुराने की मरम्मत की गुहार लगाई है। फिलहाल अभी कुछ भी नहीं हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment