.

.

.

.
.

प्रगतिशील सपा: लखनऊ की जनाक्रोश रैली की सफलता को पूर्व विधायक ने किया जनसम्पर्क

आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा लखनऊ के रमाबाई मैदान में आगामी 9 दिसम्बर को आयोजित जनाक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को मंडल प्रभारी व पूर्व विधायक रामदर्शन यादव ने समर्थकों के साथ सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान श्री यादव ने कलेक्ट्रेट व दीवानी कचहरी में पहुंचकर अधिवक्ताओं से मिले और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया। जनसम्पर्क के दौरान मंडल प्रभारी रामदर्शन यादव ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। धर्मनिरपेक्षता व संविधान खतरे में है। भाजपा सरकार तानाशाही रास्ते पर चलकर दमनकारी नीति अपना रही है। जिससे आमजन परेशान और आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें जनअपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है और हर मोर्चे पर विफल हैं। अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए धर्म का सहारा लेकर जनता की भावनाओं को भड़काने का कार्य कर रही है। विकास के स्थान पर धर्म को प्राथमिकता दी जा रही है। जिसके कारण अल्पसंख्यक समुदाय भयभीत है, उनके साथ भेदभाव व पक्षपात पूर्ण कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से खाद, पानी बिजली नहीं मिल पा रहा है। धान, गन्ने की खरीदी में धांधली की जा रही है। इन जनसमस्याओं को लेकर पार्टी लखनऊ में जनाक्रोश रैली कर संघर्षकर शंखनाद करेगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने जनसर्म्पक के दौरान सभी से जनाक्रोश रैली में पहुंचकर रैली को सफल बनाने की अपील किया।
जनसर्म्पक के दौरान आनंद उपाध्याय, लालचन्द्र यादव बाऊ जी, संजीव मिश्रा, देवनाथ यादव, मनीष यादव, लल्लन तिवारी, कैलाश यादव, सुरेन्द्र चौहान, जयप्रकाश यादव, दीपक राजभर, कृष्णा सिंह, अतुल यादव, ओमप्रकाश सिंह, बंटू, कन्हैया सिंह, बीएम सक्सेना, किरण श्रीवास्तव, सलमा, अरविन्द यादव, वीरेन्द्र यादव सहित आदि समर्थक शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment