.

.

.

.
.

मार्टिनगंज: पूर्ति निरीक्षक द्वारा कोटेदार की जांच में मिली अनियमितता

मार्टिनगंज/आजमगढ़: तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत में रंगडीह के कोटेदार के खिलाफ ग्राम वासियों द्वारा तहसील दिवस पर दी गई शिकायती पत्र की जांच में पहुंचे पूर्ति निरीक्षक को कोटेदार द्वारा वितरण में घोर अनियमितता पाई गई। मामले पर उप जिला अधिकारी ने कहा जांच रिपोर्ट मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई। तहसील क्षेत्र में कोटेदारों द्वारा वितरण में घोर अनियमितता बढ़ती जा रही है जिसके चलते आए दिन तहसील दिवस पर या तहसील मुख्यालय पर कार्ड धारकों द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाध्य है। लेकिन धरना प्रदर्शन के बाद भी किसी भी कोटेदार के खिलाफ सक्षम कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रवासियों कहना है कि यह सब क्षेत्र में सक्रिय राशन माफियाओं के दबाव में किसी भी कोटेदार के खिलाफ सप्लाई विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है । पिछले मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस पर रंगडीह ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी प्रकाश चंद को बताया की गांव में कोटेदार द्वारा अंत्योदय कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के वितरण में घोर अनिमियता बरती जा रही है। इस शिकायत पर जांच अधिकारी पुर्ति निरीक्षक मिथिलेश सिंह द्वारा मंगलवार को जांच की गई। जांच में पाया कि ग्राम पंचायत में 87 अंतोदय कार्ड हैं कार्ड धारकों ने कहा है कि उनको 35 किलो खाद्यान्न मिलता है लेकिन उनसे निर्धारित सरकारी मूल्य से अधिक रुपए कोटेदार द्वारा लिया जाता है। इसी के साथ 875 पात्रगृहस्थी कार्डधारक है उनके सापेक्ष 3215 यूनिट पर पात्र गृहस्थी खाद्यान्न का उठान होता हैं। लेकिन कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न कार्ड धारकों को न देकर कम मात्रा में दिया जा रहा हैं। पुर्ति निरीक्षक मिथिलेश सिंह का कहना है कि शिकायत की जांच की गई है जांच रिपोर्ट उप जिला अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को भज दी जाएगी दोषी पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी प्रकाश चंद का कहना हैं कि पूर्तिनिरीक्षक द्वारा जांच की गई है जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment