आजमगढ़: जीयनपुर थाना कोतवाली का एक मामला सामने आया है जहां एक नाबालिक लड़की को एक महीने तक कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप पीड़िता द्वारा लगाया गया है । शुक्रवार को एसपी ग्रामीण के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची एक नाबालिग किशोरी ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा की वह स्कूल जा रही थी इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया और उसे एक घर में ले जाकर बंद कर दिया जहा उसके साथ लगातार एक महीने तक दुष्कर्म किया गया । उसने कहा की आरोपी युवक ने उसे बेचने तथा मुंह खोलने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। किशोरी ने बताया कि जब वह भागने का प्रयास करती थी तो उसे पकड़ कर मारा पीटा जाता था लेकिन जब उसने आत्महत्या की धमकी दी तो आरोपी युवक ने उसे एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया जिसके बाद वह आज न्याय की गुहार लगाने पहुची है। युवती ने आरोपी युवक की पहचान शमशाद निवासी जीयनपुर के रूप में की है। वहीं इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में है इस मामले पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए गए है और इसी के साथ पीड़िता का कलम बंद बयान अदालत में दर्ज कराने का कार्य किया जाएगा । उन्होंने कहा की हालांकि कम उम्र पीड़िता को देख कर कुछ न कुछ होना प्रतीत हो रहा है लेकिन जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। एसपी ग्रामीण ने कहा कि पीड़ित लड़की अपनी मार्कशीट के साथ उनके पास आई टी जिसमे उसके नाबालिक होने का प्रमाण है।
Blogger Comment
Facebook Comment