.

.

.

.
.

इंडियन ओवरसीज बैंक ::दुर्घटना में मृत खाता धारक की नॉमिनी को दिया बीमा का 10 लाख

आई.ओ.बी. सुरक्षा बीमा मात्र 118 रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर दिया जाता है - वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक

आजमगढ़: इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा आई.ओ.बी. सुरक्षा बीमा पालिसी का चेक बैंक परिसर में गुरूवार को खता धारक की अकस्मात मृत्यु के बाद उसके नामिनी को सौंपा गया। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक के शंकर ने बताया कि आई.ओ.बी. सुरक्षा बीमा पालिसी मात्र 118 रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर उपलब्ध करायी जाती है। उक्त पालिसी का लाभ शाखा के बैंक खता धारक सिधारी निवासी संतोष प्रियदर्शी के परिवार को मिला । बीते 3 जून 2018 को उसकी दुर्घटना में मौत हो गयी। बैंक द्वारा त्वरित क्लेम प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए नामिनी खुशबू कुमारी को 10 लाख का चेक प्रदान किया गया।
शाखा प्रबंधक आदित्य सिंह ने बताया कि आईओबी सुरक्षा बीमा पालिसी बेहद सस्ते दर पर सभी के लिए उपलब्ध है। आज की भागम-भाग दिनचर्या में सभी के जीवन पर जोखिम सदैव बना रहता है ऐसे में सुरक्षा बीमा पालिसी के जरिये उपभोक्ता अपने परिजन की आर्थिक भरपाई तो कुछ समय के लिए कर सकते है। जिससे परिवार को जीवन यापन में कम कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर सनील, राजनन्दन, विमलेश, विवेक सहित आदि बैंकर्स भी मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment