आजमगढ़। दिनांक 24 नवम्बर 2018 दिन-शनिवार को करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में पेन्सिक सिलाट एसो. आॅफ आजमगढ़, द्वारा दो दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रथम राज्यस्तरीय पेन्सिक सिलाट चैम्पियनशिप का शुभारम्भ हुआ। जिसमें 14 जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिसमें लगभग 300 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री रविकान्त श्रीवास्तव (सहायक सेवानायक भारत तिब्बत सीमा पुलिस) व विनोद कुमार (हरियाणा), अन्र्तराष्ट्रीय रेफरी एशियन गेम्स ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं स्मारिका चिन्ह देकर सम्मानित किया व अपने व्यस्त समय में से अनमोल समय प्रदान करने हेतु अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा वे आत्मरक्षा में कुशलता प्राप्त करते है, जिससे उनके अन्दर आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। अतः इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए। इसके लिए उन्होनें विद्यालय प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल एवं आयोजक सचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव तथा आयोजक अध्यक्ष श्री सहजानन्द राय एवं पूरे आयोजक मण्डल को बधाई दी। विद्यालय के प्रबंधक ने खेल प्रतियोगिता में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया तथा खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियांे को खेल में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु व लक्ष्य एशियन गेम्स व ओलम्पिक हेतु तैयारी करने के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजक सचिव सूरज श्रीवास्तव ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता दो दिवसीय है जिसमें सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। जिसमें आजमगढ़, वाराणसी, मऊ, शामली, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, प्रतापगढ़, कानपुर, बलिया, रामपुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, गाजीपुर जिलों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। आज सब-जूनियर बालक-बालिका कि प्रतियोगिता आयोजित हुई। कल रविवार को जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता आयोजित होगी। पंेचक सिलाट एसो. उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह व अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी एशियन गेम्स विनोद कुमार ने खिलाड़ियों को खेल के नियमांे के बारे में अवगत कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने खेल प्रतियोगिता में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस चैम्पियनशिप में गाजीपुर से वसीम अहमद, वाराणसी से सार्जन कुमार, शामली से सुशील कुमार, कानपुर से राजेन्द्र सिंह, जौनपुर से प्रदीप कुमार, मऊ से गणेश गौड़, ज्ञानेन्द्र चैहान सहित आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष पारितोष राय, संदीप सिंह ‘सोनू‘, नितिन गौड़, विद्याधर श्रीवास्तव, राजीव प्रताप सिंह, शिवम तिवारी, शुभम तिवारी, विकास सिंह, दिनेश चैहान, शुभम पाण्डेय, सुनील चैहान सहित विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सपना सिंह व विद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment