आजमगढ़: प्रयास संस्था द्वारा चलायी जा रही मुहिम नेकी के बाक्स और नेकी का घर को संजोने के लिए अब आमजन भी नेकी की तरफ बढ़ चले है। जिसके क्रम में बस्ती भुजबल बाजार निवासी दुकानदार ने भारी मात्रा में नये गारमेंट्स और जूता-चप्पल को नेकी की झोली में समर्पित कर सभी से मानवीयता के लिए आगे आने की अपील किया।नेकी के बाक्स में सहयोग करने वाले बस्ती भुजबल बाजार निवासी श्रीराम यादव व बजरंगी ने बताया कि समाजसेवा की प्रेरणा प्रयास सदस्य संजय यादव से मिला। आज समाज में बहुत से ऐेसे वंचित और निर्धन लोग है जिनकी मदद होनी चाहिए। प्रयास संगठन आगे आकर जिस तरह मदद कर रहा है वह सराहनीय है, उनके हाथों को मजबूत करने के लिए हमने गारमेंट्स और जूता चप्पल प्रयास के नेकी के बाक्स में दिया गया। सहयोग के लिए आभार जताते हुए अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि जब तक सभी जरूरतमंदों तक प्रयास न पहुंच जाय तब तक हमारी जिम्मेदारियां हमे कर्तव्यबोध कराती रहेगी। प्रयास महज एक माध्यम है, अपने सहयोग के जज्बे के दम पर सीधे तौर पर जरूरतमंदों की मदद करें। इस अवसर पर भगवान सिंह, शनि कुमार, पंकज, लक्ष्मी कांत गुप्ता, समर बहादुर सिंह, वेदप्रकाश गुप्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment