.

.

.

.
.

जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक,डीएम ने लाभार्थियों के डाटा फीडिंग के कार्यों का निरीक्षण

आजमगढ़ 30 नवम्बर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष व्यय की धनराशि के अनुमोदन, ओडीएफ घोषित ग्राम पंचायतों को ग्रामवार सत्यापन कराने, आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त आयोग/14वें वित्त आयोग द्वारा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बेबी शौचालय जीर्णाेद्धार एवं मरम्मत कराये जाने के सम्बन्ध में, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अन्तर्गत जनपद को ओडीएफ घोषित किये जाने के सम्बन्ध में, ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार ग्राम पंचायत से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में धनराशि हस्तान्तरित किये जाने का प्रस्ताव, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अन्तर्गत एलओबी फीडिंग पर आने वाले व्यय पर भुगतान करन का प्रस्ताव जिला स्वच्छता समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से अनुमोदन किया गया।
शौचालय निर्माण से संबंधित बेस लाइन सर्वे सूची 2012 से छूटे 109254 लाभार्थियों का सत्यापन के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में 28 नवम्बर से फीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों के डाटा फीडिंग के कार्यों  का निरीक्षण भी किया गया। शौचालय निर्माण हेतु बेस लाइन सर्वे सूची 2012 से छूटे हुए लाभार्थियों को शौचालय बनाने हेतु शौचालय की धनराशि 01 दिसम्बर 2018 के बाद से भेजी जायेगी।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक दुर्गादत्त शुक्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवस्तव, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment