मार्टीनगंज/आजमगढ़। दीदारगंज थानान्तर्गत सुरहन गांव में पट्टीदार के खेत मे ट्रैक्टर चले जाने को लेकर आपस मे कहा सुनी के बाद जमकर लाठी चली। जिसमे दोनो पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टीनगंज लाया गया जहाँ पर सबकी प्राथमिक चिकित्सा के बाद तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । जानकारी के अनुसार गांव के सतेन्द्र सिंह के परिवार तथा उनके भाई शंकर सिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। आरोप है कि शनिवार की सुबह सतेन्द्र के लड़के खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर शंकर सिंह के खाली खेत से जा रहे थे कि विनय सिंह पुत्र शंकर सिंह ने ट्रैक्टर को रोक दिया। इसको लेकर दोनो पक्षो मे कहा सुनी होने लगी तथा ईट पत्थर चलने लगा। बाद में लाठियां चलने लगी जिसमें एक पक्ष के सतेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र दीप सिंह,तनमय सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह,सुभाष सिंह पुत्र मानिक राज सिंह तथा विकास उर्फ नन्हें सिंह को तथा दूसरे पक्ष के सचिदानन्द सिंह पुत्र गुलाब सिंह को चोट आई। जिसमे शैलेन्द्र्र,तनमय,तथा सुभाष सिंह को गंभीर चोट लगने के चलते उनको हायर सेंटर आजमगढ़ के लिए रेफेर कर दिया गया । मौके पर थानाध्यक्ष दीदारगंज राजकुमार सिंह मय हमराही तथा क्षेत्रीय पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये।
Blogger Comment
Facebook Comment