09 अक्टूबर को दबंगो द्वारा किया गया था हमला,एक भाई की आँख की रोशनी चली गई आज़मगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के मुंडा गांव में मनबढ़, दबंगों द्वारा दो सगे भाइयों पर बीते 9 तारीख को जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में छोटे भाई की आंख की रोशनी चली गई और बड़े भाई का कान काट लिया गया था । घटना के बाद थाने पंहुचे पीड़ितों को स्थानीय पुलिस ने मामूली मारपीट बता एनसीआर दर्ज किया था। बाद में विभिन्न संगठनों द्वारा दबाव बनाए जाने और परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पर पुलिस की सक्रियता बढ़ी इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने एन.सी.आर. में धारा बढ़ाकर एफ.आई.आर दर्ज किया । कुल 6 लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 323 , 504 , 506, 452 तथा 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था । बुधवार को उप निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडेय ने इस मामले में 2 आरोपियों बालमेट यादव पुत्र सम्हारू यादव निवासी गेलवारा व पाठक पुत्र स्व रमाशंकर पाठक निवासी मुण्डा को नरौली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में अभी 4 आरोपी फरार हैं । जिसके कारण पूरा परिवार डरा हुआ है । पूरे परिवार का कहना है कि वे सभी घायल पिता व चाचा के इलाज को लेकर परेशान है। प्रमोद मौर्य जिनकी आंख की रोशनी जा चुकी है, उन्हें अपनी पूरी जिंदगी की चिंता सता रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment