आजमगढ़ 22 अक्टूबर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्गदर्शन में तमसा परिवार द्वारा स्वच्छता एवं पौधारोपण महाअभियान का 143 वां दिन शाही पुल के उत्तर तरफ नदी के किनारे लगे हुए लगभग 250 पौधों में से 40 पौधे ही बचे, इन्हीं बचे हुए पौधों को तमसा परिवार ने सुरक्षित करते हुए थाला बनाकर पानी दिया, और कुछ लोगों ने तो ट्रैक्टर से पूरा जोत ही दिया है, उन सभी पौधों का निरीक्षण करते हुए टूट चुके, सुख चुके पौधों को फिर से लगाने पर विचार किया।इस अवसर पर पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव संचालक अरविंद चित्रांश, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, अंकुर क्लब से शाहिद, समाजसेवी तेज बहादुर सिंह, रितेश गोयल, मनिंदर कुमार सिंह, गौरीशंकर घाट से अनुज मौर्य, संजय निषाद, सफाई संघ से गुलाब चैरसिया, नगर पालिका से रविंद्र और जितेंद्र आदि बहुत लोग शाही पुल के नीचे नदी के किनारे स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान में उपस्थित रहे। कल 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाही पुल के नीचे गौशाला के आगे से स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान शुरू किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment