.

.

.

.
.

दुर्घटना को दावत दे रही नरौली पुल की टूटी रेलिंग,प्रयास ने की बैरिकेडिंग

आजमगढ़: कई दिनों से दुर्घटना को दावत दे रहे नरौली पुल की रेलिंग को सामाजिक संगठन प्रयास के सदस्यों ने मंगलवार को अस्थायी रूप से घेराबंदी कर आमजन को राहत पहुंचायी। बता दें कि नरौली पुल आजमगढ़ शहर में घुसने का महत्वपूर्ण रास्ता हैं जिसके माध्यम से हजारों गाड़ियां इस रूट से शहर या अन्य गंतव्यों के लिए प्रवेश व निकासी करती हैं। कुछ दिन पूर्व इस पुल पर एक पिकअप वाहन को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया था, अनियंत्रित पिकअप के कारण बीचो-बीच पुल की रेलिंग टूट गयी थी । लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी इस पर न तो नगर पालिका का ध्यान गया और न ही जिला प्रशासन का। ऐसे में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल प्रयास टीम मंगलवार को नरौली पहुंची और अस्थायी रूप से रेलिंग का विधिवत बेरीकेटिंग कर लोगां को राहत दिया। आस-पास के लोगों का कहना था कि पुल से पैदल चलने वाले लोग भय की स्थिति में गुजरते थे। प्रयास टीम के प्रयास को सभी ने बहुत सराहा। इस दौरान प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि कई दिनों से जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए थे ऐसे में आमजन की शिकायत पर प्रयास टीम ने इसे दुरूस्त कर दिया है लेकिन हमारी मांग है कि तत्काल इसे नवनिर्माण कराकर लोगों को राहत दे अन्यथा आगे की हम रणनीति तैयार करेंगे।
सहयोग करने वालों में रामसेवक, शंकर दयाल सोनकर, राजीव शर्मा, विश्वनाथ, बृजेश यादव, अजय चौहान, इंजी सुनील यादव, अतुल श्रीवास्तव, अंकित चौहान, सूर्यबली प्रसाद, शमसाद अहमद, डा हरगोविन्द सिंह, रामजनम, डा वीरेन्द्र पाठक सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment