.

.

.

.
.

दीपावली पर सभी फायर स्टेशन रहेंगे विशेष सतर्क,पटाखा दुकानों के लिए दिशा निर्देश जारी

आजमगढ़ 30 अक्टूबर 2018-- मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येन्द्र पाण्डेय ने दीपावली त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अस्थाई आतिशबाजी विक्रय के सम्बन्ध में उन्होने बताया कि अस्थाई बिक्री की दुकान निर्धारित स्थान पर ही लगाया जाय। एक दुकान के दुसरे दुकान के बीच की दुरी 3 मीटर से कम न हो। अस्थाई दुकान टीन शेड की चादरों की ही बनायी जाय, अन्य सामग्री से निर्मित दुकान अनुमन्य नही है, तथा दुकाने आई आकार या एल आकार में लगायी जाय तथा एक समूह की दुकान से दूसरे समूह की दूरी 50 मी0 से कम न रखी जाय। 
उन्होने कहा कि अवयस्कों द्वारा आतिशबाजी की बिक्री न किया जाय। दुकानों पर एबीसी/डीसीपी टाईप फायर एक्सटिंग्यूसर 5 किग्रा क्षमता की दो अदद, पानी पर्याप्त मात्रा में बाल्टी व ड्रम में रखी जाय, दुकान में लालटेन व मोमबत्ती का प्रयोग न किया जाय, ध्रुमपान निषेध का बोर्ड, बालू का रिर्जब स्टाक पर्याप्त मात्रा में रखी जाय। बिजली खम्भो के पास व तार के नीचे तथा ट्रांसफार्मर के पास दुकान न लागये। कस्बा/शहर के बाहर आबादी से दूर खुले स्थान पर दुकान लगायी जाय।
उन्होने कहा कि समस्त अस्थाई आतिशबाजी विक्रय के दुकानदारो सें कहा कि एक्सप्लोसिव रूल्स-1983 की धारा-135,136,137,138 व 142 में दिए गये निर्देश का पालन न करने की दशा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1908 के प्रस्तर-05 के अधीन दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसी के साथ उन्होने कहा कि अवैध बिना जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के कोई भी यदि आतिशबाजी विक्रय करते पाया जायेगा तो उक्त आतिशबाजी जब्त करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने दीपावली पर्व पर जनपद के सभी फायर स्टेशनो को विशेष रूप से सर्तक रहने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जनपद के फायर स्टेशन ब्रम्हस्थान के कन्ट्रोल रूम के टेलिफोन नं. 101, 05462-266822, 9454418617, 9454418618, फायर स्टेशन लालगंज के कन्ट्रोल रूम के टेलिफोन नं. 9454418621, 9454418622 तथा फायर स्टेशन बूढ़नपुर के कन्ट्रोल रूम का टेलिफोन नं. 9454418619, 9454418620 है जहां किसी भी अग्निकांड की सूचना दी जा सकता है इसके अतिरिक्त सम्बन्धित थाने व 100 व 101 नं0 पर भी अग्निकांड की सूचना दी जा सकती है।
उन्होने जनपद के सम्मानित नागरिको से अपील कि है कि यदि कही उनके आस-पास बड़ी मात्रा में अवैध आतिशबाजी का भण्डारण या विक्रय किया जा रहा हो तो कृपया पुलिस, प्रशासन/अग्निशमन विभाग को सूचित करे जिससे समय रहेत निरोधात्मक कार्यवाही की जा सके तथा जनपद में कोई अप्रिय घटना न हो। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment