.

मेंहनगर : स्कूल प्रबंधक के पुत्र ने 06 वर्षीय बालिका से किया दुष्कर्म,गिरफ्तार

आजमगढ़: मेंहनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल के प्रबंधक के पुत्र द्वारा छह वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित बालिका उसी स्कूल की कक्षा 02 छात्रा है। घटना शुक्रवार को दिन में घटित हुई बताई गई है। इस संवेदनशील मामले को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है और शनिवार को ग्रामीण स्कूल बंद कराने की मांग ले वहां इकठ्ठा हो गए थे और तोड़फोड़ करने का प्रयास भी किया था । वहीँ घटना के बाद से फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस ने जबरदस्त तेजी दिखाई और शाम होते होते आरोपी को गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना मिली। उधर पीड़ित बालिका का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताते हैं कि मेंहनगर क्षेत्र में स्थित यह स्कूल शुक्रवार को बंद था। विद्यालय में प्रबंधक का पुत्र वहीँ मौजूद था। दोपहर करीब दो बजे गांव के एक व्यक्ति की छह वर्षीय पुत्री स्कूल के सामने स्थित चाय पान की दुकान पर सामान लेने पहुंची थी। उसी दौरान प्रबंधक पुत्र ने बहाने से उसे विद्यालय में बुला लिया और उसके साथ जबरन मुंह काला किया। पीड़ित बालिका के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग जुटते आरोपी मौके से फरार हो गया। बालिका हालत देख को देख लोग दंग रह गए। पीड़ित बालिका अपनी मां के साथ स्थानीय थाने पहुंची। पुलिस ने तत्काल बालिका को मेडिकल व ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस मामले में मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट व एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज किया है। घटना को लेकर एक वर्ग में आक्रोश को देखते हुए आरोपी की तलाश में पुलिस ने पूरा जोर लगा दिया और शाम होते होते आरोपी युवक पकड़ में आ गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment