सगड़ी/आजमगÞढ। जीयनपुर बाजार की कुल 26 देवी प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से दोहरीघाट की सरयू नदी में देर शाम किया गया। इसके पूर्व भोर से देवी पांडालों से समस्त प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर हाथी घोड़ा, ऊंट के साथ नगर भ्रमण एव शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका नगर वासियो ने स्वागत करते हुए जयकारे लगाए और माता के पुन: अगले वर्ष आने की कामना की। उसके बाद डीजे की धुनों पर युवक नाचते-गाते महाकाली देवी स्थान बैल बाजार जीयनपुर समस्त देवी प्रतिमाओं के साथ पहुँच कर हवन पूजन के बाद प्रात: 10:00 बजे से 1:00 बजे जीयनपुर चौक पर डीजे प्रतियोगिता एवं ध्वनि और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया गया । जिसमें विजेताओं को पुरस्कार के रूप में घड़ी,साड़ी और नकद पुरस्कार दिए गए। जीयनपुर कोतवाली देवानंद को मेले के सफल आयोजन हेतु आयोजकों ने पुरस्कृत किया। वही विसर्जन के दौरान जीयनपुर,लाटघाट नरईपुर काँखभार, महुला आदि बाजारों में घंटों जाम की वजह से जहाँ यात्री बसे और छोटे बड़े वाहनो की लंबी कतारें लगी रही और लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस पूर्ण रुप से मुस्तैद रहे क्षेत्राधिकारी सगड़ी सुधाकर सिंह तो कोतवाल देव आनंद दल बल के साथ उपस्थित रहे। युवक डीजे की धुनों पर दोहरीघाट तक जमकर थिरकते रहे और लोगों ने पुष्प वर्षा व अबीर-गुलाल जमकर उड़ाया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव,ज्ञानेंद्र मिश्रा,लालू जायसवाल,राजेश जायसवाल,मुकेश जयसवाल,डबलू गुप्ता,रामकवल गुप्ता,सोनू चौरसिया,मनीष चौरसिया,अरबिंद चौरसिया,हरे कृष्ण जायसवाल आदि लोगों ने मूर्ति विसर्जन मेंभागीदार बनें।
इनसेट दुर्गा विसर्जन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पिलाया पानी हिंदू मुस्लिम एकता की की मिसाल कायम सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बे में दुर्गा मूर्ति विसर्जन हेतु मूर्ति आयजकों व कब्जे वासियों के द्वारा नगर •ा्रमण किया जा रहा था। उस समय हुसैनी फाउंडेशन मोमेनिज पारी पट्टी जीयनपुर द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए मूर्ति आयोजकों को व नाच रहे युवकों को पानी पिलाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मौलाना जज्बी अब्बास,मूसा काजिम,मोहम्मद आरिफ,अब्बास आदि लोग मुख्य रूप से रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment