सगड़ी : आजमगढ़ : जीयनपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार समाचार पत्र विक्रेता का छोटा पुत्र दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलुस में शामिल डीजे ले जा रही ट्राली के नीचे आ गया जिस उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया । जानकारी के अनुसार जीयनपुर कस्बे की दर्जनों दुर्गा प्रतिमा को नगर भ्रमण के उपरांत गाजे-बाजे के साथ लेकर दोहरीघाट सरयू नदी के तट पर ले जाय जा रहा था की लाटघाट बाजार में चौक पर नाचने गाने के बाद दोहरीघाट के लिए जुलुस आगे निकला ही था कि बाजार के उपरांत पेट्रोल पंप के सामने डीजे ले जा रही ट्राली को पार करते समय सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सक्रिय सदस्य सुधीर बरनवाल अपने छोटे पुत्र को लेकर साथ में विसर्जन हेतु जा रहे थे की उनकी बाइक पलट गई जिसमें उनका छोटा पुत्र शिवम उम्र 13 साल ट्राली के नीचे आ गया, उसे गंभीर रूप से चोट आई जिसके उपरांत उपस्थित लोगों ने तुरंत ऑटो से उसे दोहरीघाट स्वास्थ्य केंद्र पर ले जा रहे थे की रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । जैसे ही मौत की सूचना जीयनपुर बाजार में आई लोगों की उनके घर पर भीड़ लग गई। वहीं परिवार में कोहराम मच गया उनकी पत्नी सोनी का रो रो कर बुरा हाल रहा , वह बार बार बेहोश हो जा रही थी। वही उनका बड़ा पुत्र सत्यम उम्र 17 साल भी विसर्जन में अपने मित्रों के साथ गया हुआ था। बताया जा रहा है की छोटे पुत्र को डांट कर सुधीर बरनवाल ने अपनी बाइक पर बैठाया था ।
Blogger Comment
Facebook Comment