.

.

.

.
.

इंजीनियर अजीत का आजमगढ़ में विश्वविद्यालय हेतु आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी

आजमगढ़: जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना की माँग को लेकर जिला मुख्यालय स्थित मेहता पार्क में 28 सितम्बर से जारी इंजीनियर अजीत कुमार सोनकर का आमरण अनशन मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। अनशन पर बैठे मिर्जापुर जनपद चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुर निवासी इं. अजीत कुमार सोनकर ने बताया कि आजमगढ़ में जनसंख्या एवं महाविद्यालयों की महती आवश्यकता है। यहाँ के गरीब व कमजोर तबके में मेधावी विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु विश्वविद्यालय की कमी व्यापक बाधा खड़ी करती है। यही नहीं यहाँ के महाविद्यालयों में विशिष्ट क्षेत्रों की शिक्षा की व्यवस्था भी नहीं है। विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में उच्च शिक्षा का विशेष अभाव है। यहाँ के मेधावी विद्यार्थियों को मनचाहे विषय में उच्च शिक्षा हेतु दिल्ली, मुम्बई, बंगलौर आदि दूर दराज के विश्वविद्यालयों की शरण लेनी पड़ती है जहाँ प्रवेश व शिक्षा प्राप्त करने में अर्थ सहित अनेक परेशानी होती है। जिससे उनके परिवार वहन नहीं कर पाते है इस प्रकार यहाँ की मेधा मजबूर हो जाती है। विश्वविद्यालय की स्थापना से आजमगढ़ के मेधावी छात्रों के शैक्षणिक विकास में काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि उनके आमरण अनशन समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है । श्री सोनकर ने बताया कि अपने आन्दोलन के मन्तव्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है सरकार व शासन शीघ्र कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है तो आजमगढ़ में विश्वविद्यालय को लेकर बड़ा आन्दोलन खड़ा होगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment