.

.

.

.
.

आजमगढ़: सड़क हादसों में सिपाही और वृद्ध की मौत, छात्रा घायल

आजमगढ़: शहर के नरौली प्राइवेट बस स्टैंड के पास सोमवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सिपाही मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर बिलरियागंज थाने के श्रीनगर सियरहा के पास ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। जबकि गंभीरपुर थाने के सरसेना खालसा गांव के पास मंगलवार की शाम अनियंत्रित जीप की टक्कर से छात्रा घायल हो गई। छात्रा को पीएचसी मोहम्मदपुर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। बलरामपुर संवाददाता के मुताबिक बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के नागपुर गांव निवासी रमेश यादव (35) पुत्र दयाशंकर सिपाही था। वह आजमगढ़ जिले में तैनात था। रमेश की ड्यूटी एसपीओ कार्यालय में थी। वह सिधारी मुहल्ले में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहता था। सोमवार की रात को वह कहीं जा रहा था। नरौली प्राइवेट बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। लाश मौके पर पड़ी रही। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी। रमेश चार बेटियों का पिता था। गोरिया बाजार संवाददाता के मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के चालाकपुर गांव निवासी जोखन पटेल (65) मंगलवार की दोपहर अपने भतीजे की बाइक पर बैठकर डाक्टर के यहां आंख की दवा लेने जा रहे थे। रास्ते में बिलरियागंज थाने के श्रीनगर सियरहा गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से जोखन की मौत हो गई। जबकि उसका भतीजा यशवंत पटेल सकुशल बच गया। बिंद्राबाजार संवाददाता के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सरसेना खालसा गांव निवासी फातमा (6) पुत्री अफजल क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। मंगलवार की शाम को वह अपने गांव के पास स्कूल की बस से उतरी। इस दौरान फातमा घर जाने के लिए अकेले सड़क पार कर रही थी। तभी उधर से गुजरी अनियंत्रित जीप ने टक्कर मार दी। इसमें फातमा गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे पीएचसी मोहम्मदपुर में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने रेफर कर दिया। फातमा का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा। जहां हालत गंभीर बनी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment