.

.

.

.
.

झाँसी में आजमगढ़ के शटलर आरुष ने जीता मिश्रित युगल खिताब



आरुष,सोनाली जैसे खिलाड़ी की सफलता से आजमगढ़ के नए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी-अजेंद्र 

आजमगढ़ : झांसी में 27 से 30 सितंबर तक आयोजित सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में आजमगढ़ के आरुष श्रीवास्तव ने नोएडा की सोनाली सिंह के साथ मिलकर अंडर 17 वर्ग में नोएडा के ही रजत अहलावत एवं निमिषा पांडे की जोड़ी को 21-14 ,21-14 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इसके पूर्व आरुष एवं सोनाली की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मान्या मेहता एवं नमन लखानी को 3 गेम के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 16-21,21-14,21-15 से तथा सेमीफाइनल में मुकुल सिंह एवं काव्या कुशवाहा यूपीबीए को 21-12, 21-14 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। गौरतलब है कि आरुष एक प्रतिभावान खिलाड़ी है अभी हाल ही में उन्होंने लगातार दो स्टेट चैंपियनशिप में विजेता व उपविजेता बन आजमगढ़ का नाम रोशन किया था। आरुष की सफलता पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय, डॉ अनूप सिंह यादव, डॉ सीके त्यागी, सचिव डॉ पीयूष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रमाकांत वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रशिक्षक अजेंद्र राय, के एम श्रीवास्तव, पुनीत राय, नीरज अग्रवाल, योगेंद्र मौर्य, डॉ ए के राय, सर्वेश राय छोटू, मारवाड़ी व अग्रवाल धर्मशाला प्रबंध समिति , मनीष रतन अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद यादव, विपिन राय, विजय सिंह, सुनील दत्त विश्वकर्मा आदि ने बधाई देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की है। प्रशिक्षक अजेंद्र राय ने बताया की इसी प्रकार जनपद के उदीयमान व प्रति प्रतिभावान खिलाड़ियों श्रृंखला में जनपद के गम्भीरवन निवासी प्रतिभावान कु सोनाली भी बैडमिंटन खेल में नॉएडा में खेल रही। श्री राय ने आशा व्यक्त किया की की आरुष और सोनाली जैसे खिलाड़ी की सफलता से निश्चित रूप से आजमगढ़ के नए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में आजमगढ़ भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में नई इबारत लिखेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment