मामूली विवाद के बाद सोनकर बस्ती के मनबढ़ों ने जुलूस पर किया पथराव
आजमगढ़ : फूलपुर कस्बा में शनिवार की रात को निकले भरत मिलाप जुलूस पर मामूली विवाद को लेकर कुछ मनबढ़ों ने पथराव कर दिया। पथराव से जहां जुलूस में शामिल लोगों में अफरातफरी मच गई, वहीं आयोजक समेत पांच लोग घायल हो गए जिनमे 03 को गंभीर चोटे आयी । इस घटना के विरोध में व्यापार मंडल व दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों के आह्वान पर पूजा समिति के लोगों ने दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया और फूलपुर बाजार की सभी दुकानें रविवार को सुबह से ही बंद करा दी गयीं । इस सम्बन्ध में व्यापार मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।सूचना के अनुसार दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है । फूलपुर कस्बा में प्रतिवर्ष भरत मिलाप के बाद बड़ी झांकी निकलती थी। हर बार की तरह इस बार भी हाथी,घोड़ो के साथ भव्य जुलूस निकला था। लगभग ढाई बजे रात में 30 वाहनों पर झांकी निकाली जा रही थी। झांकी में एक युवक कातिल का स्वांग कर लोगों से अभिनय कर रहा था। इस दौरान स्वांग के दौरान युवक को रास्ते में कुछ मनबढ़ युवको ने गाली दी तो विरोध करने पर उसे थप्पड़ मार दिया। इसी बात को लेकर रामलीला कमेटी और सोनकर बिरादरी के मनबढ़ युवको में विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने उक्त मनबढ़ युवकों को दो-चार थप्पड़ मार दिया। पिटाई से नाराज उक्त युवक अपनी बस्ती के पास पहुंच कर झांकी के आने का इंतजार करने लगे। झांकी जब उनके बस्ती के पास पहुंची तो तभी उन्होंने झांकी में शामिल लोगों पर लाठी डंडा से हमला कर दिया । झांकी में शामिल लोग जब उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया तो वे अचानक ईंट पत्थर चलाने लगे। पथराव से भगदड़ मच गई। झांकी में साथ चल रहे हाथी से 26 वर्षीय विकास पांडेय पुत्र अरूण कुमार नीचे गिर पड़ा। गिरते ही मनबढ़ युवकों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए कमेटी के पदाधिकारियों पर भी हमला कर दिया। हमले में विकास पांडेय के साथ ही कमेटी के संरक्षक 45 वर्षीय अजय कुमार जायसवाल पुत्र चिरंजीव और 35 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र श्रीराम यादव,37 वर्षीय संतोष जायसवाल पुत्र गया प्रसाद, 40 वर्षीय सुशील जायसवाल पुत्र नैलाश जायसवाल घायल हो गया। आक्रोशित कमेटी के लोगों ने घायल साथियों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर विकास पांडेय,अखिलेश,संतोष को फूलपुर सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान मछली मार्केट में आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया। मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे सीओ फूलपुर ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया। फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि कमेटी के संरक्षक अजय कुमार जायसवाल की तहरीर पर कस्बे के ऊंचवा मोहल्ले के सोनकर बस्ती के तीन लोगों पर नामजद और 25 अज्ञात पर जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment