आजमगढ़ : राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्री दुर्गा जी पी०जी० कालेज चंडेश्वर आजमगढ़ के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ विष्णुदेव यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवक एवं स्वंयसेविकाओं ने महाविद्यालय में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता की तरफ प्रेरित किया और तीसरे दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के 1 दिन पूर्व महाविद्यालय में स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओ ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भिक्षाटन भी किया। साथ ही साथ यह घोषणा भी की भविष्य में देश किसी आपदा से प्रभावित होता है तो हम सहयोग करने में हमेशा तत्पर रहेंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वंय सेवक बादल सिंह , संजय गुप्ता , विभूति मद्धेशिया , अविनाश चौबे , शुभम पांडेय एवं स्वयं सेविका सोनाली सिंह , नेहा सोनकर , रीमा चौहान आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment