आजमगढ़ 17 अक्टूबर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर रात्रि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद को ग्राम पंचायतवार ओडीएफ घोषित करने की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 04 विकास खण्डों में, रानी की सराय विकास खण्ड में 81 ग्राम पंचायत, विकास खण्ड तहबरपुर में 91 ग्राम पंचायत, विकास खण्ड मुहम्मदपुर में 33 ग्राम पंचायत तथा विकास खण्ड कोयलसा में 87 ग्राम पंचायतों की समीक्षा की गयी। समीक्षा की दौरान बेस लाइन सर्वे में पात्र परिवारों की संख्या, कितने शौचालय का पैसा प्राप्त हो गया है, कितने शौचालय का निर्माण हुआ है, शौचालय निर्माण मे कितने मिस्त्री लगे हुए हैं, कितने बने हुए शौचालयों का जीओ टैगिंग होे चुका है तथा कितने शौचालय बनाने हेतु डिमाण्ड की गयी है, आदि बिन्दुओं पर जिलाधिकारी द्वारा विस्तार समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि बेस लाइन सर्वे सूची में यदि कोई सरकारी कर्मचारी का नाम है और उसके खाते में पैसा चला गया है तो उससे रिकवरी करायें। यदि वह स्वयं शौचालय बना लिया है तो उसका जीओ टैग करायें। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालय समूह में बनायें तथा शौचालय निर्माण से संबंधित सामग्री ईंट, बालू, सीमेन्ट, शीट एक साथ मंगवायें तथा शौचालय मानक के अनुसार बनवाना सुनिश्चित करें तथा गड्ढ़े की चैड़ाई और गहराई मानक के अनुसार हो। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, सीक्रेटरी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य पूरी ईमानदारी से करें, यदि किसी कार्य में लापरवाही पायी जायेगी तो उसके ऊपर गैंगेस्टर की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि शौचालय के निर्माण में जो पैसा भेजा जा रहा है उस पैसे का पूरा उपयोग शौचालय के निर्माण में ही करायें। जिलाधिकारी ने धनधारी ग्राम के सेक्रेटरी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव तथा एडीओ पंचायत बिलरियागंज को शौचालय के निर्माण में खराब प्रगति पाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टी देने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने समस्त नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने स्तर से समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायतवार ओडीएफ कराना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य को एक अभियान के रूप में लें तथा इसे पूरे मनोयोग के साथ करें। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायत, सेक्रेटरी सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment