आज़मगढ़ : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हर हाल में होगा और कोर्ट का रास्ता है जहाँ आगामी 29 अक्टूबर से सुनवाई होनी है, आगे उन्होंने कहा की रास्ता जो भी हो राम मंदिर बनेगा । डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार और संगठन में समन्वय को लेकर कोई मतभेद नही है सब ठीक-ठाक है । सरकार के समन्वय के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बुलावे पर थी । पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए इस तरह की बैठकें प्रायः होती है इसको और चीजो से न जोड़ा जाय । केशव मौर्य आज प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान के पिता की मृत्यु के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने से पूर्व हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । सीबीआई पर उठ रहे सवाल और विपक्ष के घेरने के सवाल पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की मशीन है। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार दुनिया की सबसे ईमानदार सरकार है। जनता का पीएम नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास है। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 2014 के मुकाबले 2019 में ज्यादा अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा, यूपी में इस बार लोकसभा के चुनाव में 73 सीटो से ज्यादा जीतेगे। आजम खान के उस बयान पर जिसमें आजम खान ने अपने आप को आइटम गर्ल बताया था उसके सवाल पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आजम खान सुर्खियो में बने रहने के लिए इस तरह का बयान देते रहते है। हमारी सरकार में जो गलत करेगा उसके उपर कार्रवाई की जायेगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आजमगढ़ जिले के गेलवारा गांव यूपी के वनमंत्री दारा सिंह चैहान के पैतृक आवास पर उनके पिता के मृत्यु के बाद शोक संवेदना प्रकट करने के साथ ही श्रद्धाजंलि देने पहुंचे थे। उन्होने परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस देने की ईश्वर से कामना की।
Blogger Comment
Facebook Comment