.

.
.

एक अभियान के रूप में ग्राम पंचायतवार ओडीएफ कराना सुनिश्चित करें -मुख्य विकास अधिकारी

आजमगढ़ 15 अक्टूबर 2018-- मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद को ग्राम पंचायतवार ओडीएफ घोषित करने की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 04 विकास खण्डों में, पवई विकास खण्ड में 96 ग्राम पंचायत, विकास खण्ड अजमतगढ़ में 103 ग्राम पंचायत, विकास खण्ड मंेहनगर में 83 ग्राम पंचायत तथा विकास खण्ड अतरौलिया में 67 ग्राम पंचायतों की समीक्षा की गयी। समीक्षा की दौरान बेस लाइन सर्वे में पात्र परिवारों की संख्या, कितने शौचालय का पैसा प्राप्त हो गया है, कितने शौचालय का निर्माण हुआ है, शौचालय निर्माण मे कितने मिस्त्री लगे हुए हैं, कितने बने हुए शौचालयों का जीओ टैगिंग होे चुका है तथा कितने शौचालय बनाने हेतु डिमाण्ड की गयी है, आदि बिन्दुओं पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विस्तार समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने स्तर से समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायतवार ओडीएफ कराना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य को एक अभियान के रूप में लें तथा इसे पूरे मनोयोग के साथ करें।
उन्होने कहा कि जो खण्ड विकास अधिकारी अच्छा कार्य करेगा उसे प्रशस्ति पत्र तथा ईनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। इसी के साथ जिसकी खराब प्रगति पायी जायेगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर 2018 तक प्रत्येक दशा में समस्त ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायत तथा डीसी सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment