.

.
.

भाजपा आईटी विभाग: गांव-गांव जाकर सोशल मीडिया की मजबूत टीम तैयार करना लक्ष्य

आजमगढ़ : भाजपा कार्यालय रोडवेज़ पर आयोजित बैठक में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सदस्य एवं जिला प्रभारी विश्वजीत राय “गिल्लू” ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मंडल, विधानसभा क्षेत्र और लोकसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यरत अपनी टीम के सदस्यों के जरिये गांव-गांव जाकर सोशल मीडिया की एक मजबूत टीम तैयार करनी है। इसके साथ ही सूचनाओं के त्वरित परिणामों पर ध्यान देते हुए नकारात्मक विचारों के व्यक्तियों को तत्काल अपने रचनात्मक कार्यों से जवाब देना होगा,ताकि कोई विरोधी गलत ढंग से योजनाओं की व्याख्या न कर सके। जिला संयोजक आईटी प्रमुख शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि आइटी विभाग की जिम्मेदारियां बड़ी हैं। उन्होंने विभाग की कार्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दौर सूचना प्रौद्योगिकी का है। इस दौर में व्यक्ति अपनी दैनिक दिनचर्या में ही समस्त राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों से अवगत होना चाहता है। उन्होंने भाजपा आईटी विभाग के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को निर्देशित किया है की सोशल मीडिया की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़े और भाजपा के विकास कार्यो से लोगो को सही प्रकार से अवगत कराये एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़े।
बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्रा मोनू,पूर्व आईटी संयोजक वरुण राय सहित लोक सभा सदर प्रभारी शिवेंद्र राय, जिला सह संयोजक उत्कर्ष सिंह, लोक सभा संयोजक कृष्णा जयसवाल, राघवेन्द्र सिंह बंटी, शिवम् द्विवेदी, वरुण वर्मा, शिवम् तिवारी, साकेत श्रीवास्तव, रवि भूषण राय, पंकज पाठक, आदित्य त्रिपाठी, हरिशंकर राय, राम विनोद चौहान, सिंटू यादव, दीपक चौहान, आशीष चौबे, आशीष सिंह, आदर्श श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, शिवम् द्विवेदी, आयुष अग्रवाल, दिपऋषि यादव, शिवम् तिवारी, धर्मवीर चौहान, राजेश चौहान, हर्षित सिंह, अंकुर सिंह, आदित्य सिंह, अविनाश चौधरी एवं आदि सदस्य उपस्थित रहे| 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment