शहर के बदरका में वृक्ष बचा कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दे रहे देवी प्रतिमा लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। आजमगढ़ : शारदीय नवरात्र की अष्टमी से पूजा पंडाल के पट खुल गए। देवी मइया का दरबार खुलते ही दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। ‘या देवी सर्वभूतेषु’ के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जिले का कोना-कोना गुंजायमान हो उठा। धूप-दीप की सुगंध से वातावरण सुरभित एवं पावन हो गया। जगद्जननी मां दुर्गा के दर्शन पाकर श्रद्धालु निहाल हो उठे। चारों तरफ मां के जयकारे की धूम है। पूरा जनपद दुर्गामय हो चुका है। शहर से सटे भंवरनाथ मंदिर के समीप बोल बम सेवा समिति, हर्रा की चुंगी पर नवयुवक धर्म रक्षक दल, शहर के बाजबहादुर में नवयुवक रक्षक दल, मुख्य चौक से पूरब सब्जी मंडी रामलीला अहाता में श्रीदुर्गा पूजा सेवा समिति, पुरानी सब्जी चौक रोड पर खत्री टोला में जय मां दुर्गा पूजा समिति एवं बदरका में नवयुवक रक्षक समिति द्वारा बनवाए गए भव्य पूजा पंडाल में वृक्ष बचा कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दे रहे देवी प्रतिमा लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। उधर, विद्युत झालरों की आकर्षक सजावट के चलते पूजा पंडालों की रौनक बढ़ गई है। ऐसे में बुधवार की शाम से ही मां के दर्शन करने वाले श्रद्धालु मूर्तियों को देखने के लिए निकल पड़े। शहर के कटरा, चौक, सब्जी मंडी, पुरानी कोतवाली, लालडिग्गी, बदरका पर मां की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं। इन क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक उमड़ रही है। पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट है। लगातार सर्च आपरेशन व गश्त जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment