कुछ दिन पूर्व मुनीम से लूटे थे 1 लाख 37 हजार, पिता का बदला लेने हत्या की नीयत से आया था बदमाश
03 जिलों आजमगढ़, संतकबीरनगर व गोरखपुर में कुल मिलाकर 75 हज़ार का इनामी है बलवंत
आजमगढ़ : जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र में तुर्कचारा मोड़ पर मंगलवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ तीन जनपदों में कुल 75000 हजार के इनामी बदमाश राहुल यादव उर्फ बलवंत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं बदमाशों की तरफ से फायरिंग में एसआई बसंत यादव घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाश के बाएं पैर में घुटने के पास और दरोगा के दाएं हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से घायल बदमाश को हायर सेंटर व एसआई को बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में रेफेर कर दिया गया । पुलिस के अनुसार विगत 09 अक्टूबर को महराजगंज थाना क्षेत्र में राहुल इण्टर प्राइजेज के मुनीम लक्ष्मी यादव से एक लाख सैतीस हजार रुपये (1,37,000 रुपये) लूट लिया गया था। लूट की इस घटना में बलवंत यादव और उसके साथियों का नाम जांच में सामने आया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर इन बदमाशों की गिरफ्तारी और बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष महराजगंज दिनेश पाठक एवं थानाध्यक्ष बिलरियागंज संजय कुमार द्वारा आज आपस मे टीम बनाकर चर्चा की जा रही थी कि सूचना मिली की उपरोक्त बदमाश फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना थी की वांछित अभियुक्त तुर्क चारा की ओर आ रहे है। पुलिस टीम आपस मे मंत्रणा कर सावधानी पूर्वक तुर्क चारा मोड पर पहुची ही थी कि समय लगभग 5.00 बजे प्रातः सामने से एक मोटरसाइकिल सवार 03 लोग आते दिखाई दिये जिन्हे रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार तेजी से मोटरसाइकिल मोडकर भागना चाहे, परन्तु मोडते समय मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी और घबड़ाये बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरु कर दी जिसमे सुब इंस्पेक्टर बसन्त लाल थाना महराजगंज के हाथ मे गोली लगने से वह घायल हो गये । पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जबाबी फायर किया तो मौके से 02 बदमाश फायरिंग करते हुये भागने मे सफल हो गये और मौके पर ही 01 बदमाश जख्मी हालत मे गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ से उसका नाम बलवन्त यादव उर्फ राहुल यादव पुत्र स्व0 गुलाब निवासी बुलाकी चक जितवापुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर हाल पता हथियागढ थाना महराजगंज आजमगढ के रुप मे प्रकाश मे आया। गिरफ्तार अभियुक्त से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतुस 32 बोर तथा मुनीम से की गयी लूट का 8,710 रुपया एवं एक अदद मोटरसाइकिल CD DELUXE (चोरी की) बरामद हुयी है। गहन पूछताछ से प्रकाश मे आया है कि अभियुक्त बलवन्त यादव उर्फ राहुल यादव जिसके पिता की कई वर्ष पूर्व हत्या कर दी गयी थी जिसमे बलवन्त उर्फ राहुल यादव अपने साथियो पवन राय पुत्र संकठा प्रसाद निवासी आँखापुर थाना कन्धरापुर आजमगढ और उदयभान यादव पुत्र लालसा यादव निवासी आँखापुर थाना कन्धरापुर आजमगढ के साथ बदले की नियत से हत्या करने की फिराक मे क्षेत्र मे घूम रहा था और इसी उददेश्य की पूर्ति हेतु राहुल इण्टर प्राइजेज के मुनीम से लूट की घटना कर उसी पैसे से असलहे का प्रबन्ध किया गया और शेष रुपया आपस मे बाँट लिया गया था । मुठभेड मे घायल उ0नि0 व अभियुक्त को घायलावस्था मे जिला चिकित्सालय आजमगढ लाया गया जहाँ से घायल उ0नि0 को निजी चिकित्सालय व घायल अभियुक्त को हायर सेन्टर रेफर किया गया। अस्पताल पंहुचे डीआईजी विजय भूषण के अनुसार गिरफ्तार बदमाश लूट की कई घटनाओं में शामिल रहा है। 03 जिलों आजमगढ़, संतकबीरनगर व गोरखपुर में कुल मिलाकर 75 हज़ार का इनामी है और जनपदों में उसकी सक्रियता के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है। घायल बदमाश राहुल यादव है जो बैंकों से नकदी लेकर निकलने वालों को अक्सर अपना शिकार बनाता था। घटना को अंजाम देने के लिए बेधड़क गोली भी मार देता था। घटना को अंजाम देकर पड़ोस के किसी भी जनपद चला जाता था। वहाँ भी अपने स्थानीय साथियों की मदद से घटना को अंजाम देता था। उसके ऊपर आजमगढ़ में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे हैं। आज भी वह अपने साथी पवन व उदयभान के साथ हत्या की घटना को अंजाम देने की फिराक में था कि पुलिस को सही समय पर सूचना मिल गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त 1- बलवन्त यादव उर्फ राहुल यादव पुत्र स्व0 गुलाब निवासी बुलाकी चक जितवापुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर हाल पता हथियागढ थाना महराजगंज आजमगढ फरार अभियुक्त- 1-पवन राय पुत्र संकठा प्रसाद निवासी आँखापुर थाना कन्धरापुर आजमगढ 2-उदयभान यादव पुत्र लालसा यादव निवासी आँखापुर थाना कन्धरापुर आजमगढ बरामदगी- 1-एक अदद पिस्टल 32 बोर 2-दो अदद जिन्दा कारतुस 32 बोर 3- 8,710 रुपया नगद (लूट का) 4-एक अदद मोटरसाइकिल CD DELUXE (चोरी की) पंजीकृत अभियोग- 1-मु0अ0सं0- 209/18 धारा 307 भादवि थाना महराजगंज आजमगढ 2-मु0अ0सं0-210/18 धारा 3/25/27 A. ACT थाना महराजगंज आजमगढ 3-मु0अ0सं0- 211/18 धारा 41/411 भादवि थाना महराजगंज आजमगढ आपराधिक इतिहास- बलवन्त यादव उर्फ राहुल यादव 1-मु0अ0सं0-2649/17 धारा 392/411 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर। 2-मु0अ0सं0-2627/17 धारा 392/411 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर। 3- मु0अ0सं0-12/18 धारा 3/25 A.ACT व 41/411 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर 4-मु0अ0सं0-308/17 धारा 392 भादवि थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर। 5- मु0अ0सं0-594/17 धारा 379 भादवि थाना खजनी जनपद गोरखपुर। 6- मु0अ0सं0-58/15 धारा 392/411 भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर। 7- मु0अ0सं0-62/15 धारा 386/507 भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर। 8- मु0अ0सं0-211/15 धारा 3/25 A. ACT थाना गोला जनपद गोरखपुर। 9-मु0अ0सं0-नील/15 धारा 41/411/419/420/467/468 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर। 10- मु0अ0सं0-80/15 धारा 379/411 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ। 11- मु0अ0सं0-204/18 धारा 392/411 भादवि थाना महराजगंज जनपद आजमगढ। 12-मु0अ0सं0- 209/18 धारा 307 भादवि थाना महराजगंज आजमगढ 13-मु0अ0सं0-210/18 धारा 3/25/27 A. ACT थाना महराजगंज आजमगढ 14-मु0अ0सं0- 211/18 धारा 41/411 भादवि थाना महराजगंज आजमगढ
Blogger Comment
Facebook Comment