आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव के पास बुधवार की शाम को स्कर्पियो के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो ने घायलो को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ केन्द्र भेजा जहां चिक्त्सिक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक को जिले के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवरिया बुजुर्ग ईमिलिया गांव निवासी संजय 30 पुत्र अवधेश बुधवार की शाम को अहरौला थाना क्षेत्र के हसनडीह गांव निवासी अक्षय कुमार 45 पुत्र श्यामचेत के साथ बाइक से किसी कार्य से अतरौलिया की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही अहरौला थाना क्षेत्र के दाउदपुर के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही स्कर्पियों ने बाइक को टक्कर मार दिया जिससें बाइक सवार दोनो युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने संजय को मृत घोषित कर दिया जबकि अक्षय को डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजन को सूचना पुलिस ने दी तो कोहराम मच गया।

Blogger Comment
Facebook Comment