.

.

.

.
.

विधानसभा वार ग्राम सभाओं,निकायों में विशेष पुनरीक्षण को सार्वजनिक होगी मतदाता सूची

आज़मगढ़ 01 सितम्बर 2018-- अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आजमगढ़, 348-निजामाबाद, 349-फूलपुर, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (अ0जा0) एवं 352-मेंहनगर (अ0जा0) की निर्वाचक नामावलियां अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2019 के आधार पर विशेष पुनरीक्षण हेतु समस्त संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, पदाभिहीत स्थलों पर, बीएलओ के पास तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जन सामान्य के निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त आयोग के निर्देश के क्रम में दिनांक 13 सितम्बर, 10 अक्टूबर तथा 24 अक्टूबर 2018 को ग्राम सभाओं/नगर निकायों में संबंधित भाग की निर्वाचक नामावली पढ़ी जायेगी तथा 09 सितम्बर, 23 सितम्बर, 07 अक्टूबर, 14 अक्टूबर तथा 28 अक्टूबर 2018 को विशेष अभियान की तिथियों में सभी संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगी।
उन्होेने जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील किया है कि 01 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2018 के मध्य उपरोक्त उल्लिखित स्थालों पर उपस्थित होकर उपलब्ध निर्वाचक नामावलियों का भली-भांति निरीक्षण कर लें, यदि उनका नाम नामावली में सम्मिलित नही है और वो वांछित पात्रता रखते हैं तो नाम बढ़ाने हेतु नियत प्रारूप-6 पर आवेदन भर कर उपलब्ध प्राधिकारी का उपलब्ध करा दें। इसके अतिरिक्त मृतक, डुप्लीकेट एवं शिफ्टेड मतदाताओं के नाम निकाले जाने हेतु प्रारूप-7 पर नामावली में किसी प्रविष्टि में संशोधन हेतु प्रारूप-8 एवं एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल में नाम स्थानान्तरित कराये जाने हेतु प्रारूप-8क भरकर संबंधित बीएलओ, निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, मतदाता पंजीकरण केन्द्र अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में भरकर जमा कर सकते हैं। उक्त फार्म उपरोक्त सभी स्थलों पर निःशुल्क उपलब्ध हैं।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment