.

फूलपुर :विश्वविद्यालय को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रहा प्रदर्शन

आज़मगढ़। आज़मगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर नगरवासियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामवासी भी मुखर हो रहे है। फूलपुर तहसील में जे0पी0यादव प्रधान, सूरज सिंह, उमाशंकर चौहान और यशवंत सिंह यादव अधिवक्ता के नेतृत्व में पल्थी बाज़ार में विश्वविद्यालय को लेकर प्रदर्शन एवम नारेबाजी की गई। इस अवसर पर मार्टीनगंज तहसील प्रभारी और विश्वविद्यालय अभियान के समन्वयक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास के लिये विश्वविद्यालय आवश्यक है। इसके लिये जिले के जर्रे जर्रे से आवाज उठानी होगी। अधिवक्ता यशवंत सिंह यादव ने कहा कि पूरा जनपद विश्वविद्यालय के मुद्दे पर एकजुट हो चुका है इस पर सरकार को अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिये। छात्र नेता सूरज सिंह ने कहा कि आज़मगढ़ मण्डल मुख्यालय है इसलिए सरकार को हर हाल में एक राज्य आवासीय विश्वविद्यालय देना चाहिये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय अभियान के जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार सिंह, विश्वजीत सिंह, जे0पी0यादव, सच्चिदानंद सिंह, गुड्डू सिंह, विवेक सिंह, अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment