.

.

.

.
.

तमसा :कोई भी अभियान बिना देश प्रेम,सेवा भाव और जोश के संभव नहीं- सूबेदार एम.बी. सिंह

आजमगढ़ : तमसा पौधारोपण महाभियान का 98वां दिन, 8 सितंबर 2018 गायत्री माता घाट पर किया गया, देश प्रेम और सेवा भाव से ओत-प्रोत तमसा पौधारोपण महाअभियान में कारगिल सेना से छुट्टी पर आए सूबेदार एम.बी. सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन और तमसा परिवार का जुनून और जोश देखकर लगता है की कोई भी इतना बड़ा जनअभियान देश प्रेम, सेवा भाव, जोश और जुनून के बिना संभव नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से कारगिल सेना में राइफल के साथ हम तैनात रहते हैं ,उसी तरह से आज अपने पत्नी डॉ पूनम सिंह के साथ पौधरोपण के लिए तमसा मईया के तट पर फावड़ा लेकर खड़ा हूं, तो ऐसा लगता है की कारगिल पर राइफल लेकर खड़ा हूं, जो सुकून कारगिल में सेना के देश प्रेम और भारत माता की सेवा करके मिलता है वही सुकून आज तमसा तट पर फावड़ा से गड्ढा खोदकर पौधरोपण करके मिल रहा है।
पौधरोपण महाअभियान में पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ,राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सामाजिक व सांस्कृतिककर्मी अरविंद चित्रांश, तमसा परिवार के नित्यानंद मिश्रा, शैलेश कुमार , महिला मंडल की गीता सिंह, अर्चना बरनवाल, डॉ पूनम सिंह, डॉ संतोष यादव ,समाज सेवी तेज बहादुर सिंह,सूबेदार एम. बी. सिंह, समाजसेवी नंद कुमार बरनवाल, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, रितेश गोयल, नगर पालिका से जितेंद्र यादव ,रविंद्र और सफाई संघ से सी पी यादव, गुलाब चौरसिया, देवेश यादव, राजेश यादव आदि बहुत लोग तमसा पौधारोपण अभियान में उपस्थित रहे, कल 9 सितंबर सुबह 6:00 बजे से बाग लखराव पुल के नीचे राजघाट के पहले पौधरोपण होगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment