.

.

.

.
.

अतरौलिया :सांसद आर्दश ग्राम लोहरा में डीएम ने लगाई चौपाल,योजनाओं की समीक्षा की





विभिन्न विभागों के अधिकारीयों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया
जिलाधिकारी द्वारा श्रम विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिए। 
आजमगढ़ 08 अगस्त 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहरा, शिक्षा क्षेत्र अतरौलिया में सांसद आर्दश ग्राम लोहरा के जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा चैपाल लगाकर किया गया। इस अवसर पर लोहरा ग्राम के ग्रमिणों हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था जिसमें ग्रामवासी जाकर अपनी बीमारी को बताने पर डाक्टर द्वारा दवा भी वितरित किय गया तथा बैंक के द्वारा शिविर लगाया था जिससे ग्रामीणों द्वारा अपना बैंक खाते खुलवाने हेतु फार्म भी भरा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीयों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। जिसमें जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, अन्त्योदय योजना, पात्र गृहस्थी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्वा/विधवा/दिव्यांग पेंशन, पशुआंे का टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बीज वितरण, रोटावेटर, सोलर पम्प, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, निःशुल्क ड्रेस वितरण तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्र्तगत शौचालय का निर्माण आदि योजनाएं शामिल है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोहरा ग्राम के ग्राम वासियों से कहा कि कोई भी ग्राम आर्दश ग्राम तभी होगा जब, नागरिक के अन्दर आर्दश जीवन जीने की मानसिकता आयेगी। गांव के विकास में आगे आकर अपनी सक्रिय भूमिक निभाये तथा आपस में समन्वय बनाकर गांव का विकास करे तभी कोई ग्राम आर्दश ग्राम हो सकता है। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा जो गांव के लिए विकास का कार्य किया जा रहा है, उसमंे सहयोग दे।
उन्होने ग्राम प्रधान/सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम के अन्दर नालियां, सीसी रोड, खड़न्जा मुख्य मार्ग से जुड़ी है कि नही आदि को देखे की कहां आवश्यकता है। इसकी एक सप्ताह के अन्दर सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
उन्होने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि आयुषमान भारत के अन्तर्गत 207 नये लाभार्थी का चयन किया गया है उसकी सूची तथा मुख्य मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जो सर्वे हो गया है उसमें से चयनित 210 लोगो की सूची को चस्पा करा दे जिससे सभी लोगो को इसकी जानकारी हो सके। उन्होने कहा कि जिस व्यक्ति का आयुषमान भारत के अन्तर्गत पंजीकरण है उसके ईलाज में रू0 5 लाख तक सरकार खर्च करेगी।
इसी के साथ उन्होने ग्राम के राज मिस्त्रीयोें से कहा कि श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करना सुनिश्चित करे। पंजीकरण के बाद एक माह के अन्दर उनके खाते में रू0 3000 आ जायेगा। पंजीकरण कराने से राज मिस्त्री श्रम विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है।
जिलाधिकारी द्वारा श्रम विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा बताया कि मानक के अनुसार दो गढढ़े वाला शौचालय बनवाये तथा खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किए। उन्होने कहा कि शौचालय बनवाने हेतु अपने आस-पास के लोगों को भी बनवाने के लिए प्रोत्साहित करे।
पीडी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 25 वर्ग मीटर एरिया मंे एक कमरा, बरामदा तथा किचेन बनाने हेतु कुल तीन किस्तों में रू0 1 लाख 20 हजार जिसमें प्रथम किस्त रू0 40 हजार, द्वितीय किस्त रू0 70 हजार, तृतीय किस्त रू0 10 हजार दी जाती है। तथा जिस लाभार्थी का नाम बेसलाइन सर्वे की सूची मे है तो उसे स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के अन्तर्गत शौचालय, पात्र पाये जाने पर निःशुल्क गैसे कनेक्शन तथा निःशुल्क बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा। उन्होने बताया कि 47 में से पात्र 30 लाभार्थीयों को आवास दिया गया है।
इसी के साथ-साथ चतृर्थ राज्य वित्त एवं चैदहवे राज्य वित्त से लोहरा से नहर पुलिया के पास पोखरा जीर्णोद्धार कार्य रू0 24,794, लोहरा में योगेन्द्र के घर से नहर पुलिया तक नाला खुदाई कार्य रू0 19,836, लोहरा से हनुमत बाबा के बगल में पोखरा जीर्णाेद्धार कार्य रू0 98,832, लोहरा से राजाराम के चक से पिकिया नदी तक नाला खुदाई कार्य रू0 1,22,125 तथा लोहरा से राजाराज के चक तक पिकिया नदी तक नाला खुदाई कार्य रू0 77,700 का कार्य कराया गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, डीसी एनआरएलएम, डीडीओ रवि शंकर राय, सीवीओ डा0 वीके सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, अधि0 अभियन्ता जल निगम, यूबीआई के सम्बन्धित अधिकारी, डीपीआरओ, उप जिलाधिकारी अतरौलिया इंद्रभान तिवारी, तहसीलदार अतरौलिया, खण्ड विकास अधिकारी अतरौलिया राकेश कुमार सिंह सहित ग्राम प्रधान, सचिव तथा लोहरा के ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment