.

.

.

.
.

तमसा अभियान:किसी को बड़ा पद मिला तो किसी का जन्मदिवस,पौधरोपण कर खुशियां बांटी

आज़मगढ़ 04 सितम्बर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान तथा वृहद पौधरोपण अभियान के अन्तर्गत 94वां दिन सफाई संघ के सी पी यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष चुने जाने की खुशी और कुंवर अभिषेक जन्मदिवस के शुभअवसर पर तमसा परिवार द्वारा 50 पौधों के साथ मोहटी घाट के आगे गायत्री मंदिर के समीप वृहद पौधारोपण किया गया।
तमसा परिवार के सुनील कुमार राय द्वारा कई महीनों से पौधरोपण के साथ आयुर्वेदिक पौधों पर रिसर्च करते हुए बताया कि कालमेघ पौधा जो हम तमसा के तट पर लगा रहे हैं, उससे हाई ब्लड प्रेशर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिस का पाउडर बनाकर लोग बीपी के दवा के रूप में उपयोग करते हैं। पौधरोपण अभियान में महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व कर रही श्रीमती सरोज मिश्रा अपने पति नित्यानंद मिश्रा के साथ पौधरोपण करते हुए कहा कि ऐसे सकारात्मक माहौल में जीवन भर पौधरोपण करना पड़े तो कोई दिक्कत नहीं है, यह पौधारोपण के प्रति उत्साह महिला सशक्तिकरण के साथ समाज को एक आईना भी दिखाता है।
इस अवसर पर पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सामाजिक व सांस्कृतिककर्मी अरविंद चित्रांश, असिस्टेंट प्रोफेसर मनिंदर कुमार सिंह, शिवानी प्रिंटर्स से नित्यानंद, शैलेश कुमार, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, रितेश गोयल, अंकुर क्लब से शाहिद जी, सूबेदार एम बी सिंह, जितेंद्र यादव, गुलाब चैरसिया आदि उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment