.

.

.

.
.

देवगांव :कुएं में गिरे सांड को फायर बिग्रेंड टीम ने निकाला,वापसी में दमकल खेत में फंसी

लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव में सोमवार की रात में किसी समय कुएं में गिरे सांड़ को फायर ब्रिगेड टीम के जवानों ने मंगलवार को प्रात: 9 बजे के करीब सुरक्षित बाहर निकाल लिया। किन्तु वापसी में अग्निशमन दल का वाहन खेत में उतर गया तथा उसका एक टायर भी फट गया। मंगलवार को प्रात: लोगों ने देखा कि कुएं में कुछ आवाज आ रही है। आहट पाकर कुएं के निकट जाकर गांव के लोगों के देखने पर पता चला कि इसमें सांड़ गिरा ह७ुआ है। आनन-फनन में ग्रामीणों ने कोतवाली देवगांव को इसकी सूचना देने के साथ डायल 100 व फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। मौके पर डायल 100 व फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचकर इसे निकालने का प्रयास करने लगे। फायर ब्रिगेड के जवान सीढ़ी के सहारे कूएं में उतरे तथा सांड़ को रस्सी से बांधकर पुल्ली के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिये। इस अवसर पर फायर ब्रिगेड के एसओ अ५ोक कुमार दुबे,दीवान अवध नारायण,राजेंद्र राम,राजेंद्र प्रसाद तथा अवनीश कुमार की स्थानीय लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की । सांड़ को बाहर निकालने के बाद अग्निशमन दल का वाहन गांव का रास्ता संकरा होने के कारण एक स्थान पर खेत में उतर गया तथा उसका एक टायर फट गया। जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment