प्रसन्न जिलाधिकारी ने 101 दिन पूरे होने पर स्वयं सेवियों को धन्यवाद दिया आने वाली पीढ़ियों के लिए भी तमसा की जलधारा निर्मल बनी रहे -जिलाधिकारी आजमगढ़ 12 सितम्बर 2018-- तमसा सफाई तथा वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत 101 दिन पूरे होने के शुभ अवसर पर मोहटी घाट पर माॅ तमसा आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी का तमसा अभिनन्दन तथा नागरिक सम्मान तमसा परिवार के सदस्यों, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शीला श्रीवास्तव, पूर्वांच्चल महाविद्यालय आजमगढ़़ डाॅ0 मातबर मिश्रा, चित्रांश महासभा के संरक्षक दीनानाथ श्रीवास्वत के द्वारा माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह, शाल भेंककर सम्मानित किया गया। इसी के साथ साथ विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एसपी ट्रैफिक, सीओ सीटी अरूण यादव का तमसा परिवार के सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर उ0प्र0 संगीत एकेडमी के सदस्य हीरा शर्मा द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तथा तुषार सिंह गायक एवं उनकी टीम द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ साथ बाल कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीला भी प्रस्तुत की गयी, जो काफी मनमोहक रहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि तमसा सफाई कार्यक्रम 03 जून 2018 को प्रारम्भ हुआ था, तमसा सफाई का उद्देश्य है कि हमारी जीवनदायिनी नदी स्वच्छ रहे और उसका जल हम अनादि काल से पीते आ रहे हैं, और आने वाली पीढ़ियों के जल श्रोत बरकरार रहे, उसमें प्रदूषण न हो, उसकी साफ सफाई रखें। इस बोध/भाव को जागृत करने के लिए यह अभियान चलाया गया था। हमें खुशी है कि इस अभियान का 101 दिन पूरा हुआ, इस अवसर पर सभी स्वयं सेवी संस्थाओं की टीम को धन्यवाद/शुभकामना देता हुं। उन्होने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह तमसा नदी आपकी है, इसे स्वच्छ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायें जिससे कि नदी का जल श्रोत बना रहेगा। महिला मण्डल की टीम द्वारा स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण भी किया गया, जिसमें आरटीओ के टैक्स सुपरिटेंडेंट अनिल सहगल का विशेष सहयोग रहा। महिला मण्डल की टीम द्वारा तीज के पूर्व संध्या पर निःशुल्क मेंहदी भी महिलाओं को लगाया गया। इसी के साथ न्यू कला केन्द्र के विभा गोयल के द्वारा राधा-कृष्ण की रंगोली भी बनायी गयी थी जो काफी मनमोहक रहा। नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शीला श्रीवास्तव, मुन्नु सिंह पालीवाल टेन्ट हाउस तथा विनोद प्रधान कोलबाज बहादुर का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। पूर्वांच्चल विकास आन्दोलन के प्रवीण सिंह का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग एवं मार्ग निर्देशन रहा तथा इसी के साथ सभी आगन्तुक अतिथियों को तुलसी का पौधा भंेट किया गया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सामाजिक व सांस्कृतिक कर्मी अरविन्द चित्रांश द्वारा किया गया। इस अवसर पर रितेश गोयल, विश्व हिन्दु महा संघ के प्रभारी नन्द कुमार बरनवाल, महिला मण्डल की अध्यक्ष पूनम सिंह, इनरव्हील क्लब की डाॅ0 अल्का सिंह, गीता सिंह, अर्चना बरनवाल, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, शिवानी प्रिन्टर से नित्यानन्द मिश्रा, मणिन्दर सिंह, उषा, गुलाब, शरद सिंह, योग मंच के मास्टर कल्पनाथ सिंह, उषा राय, डाॅ0 पूनम सिंह, उमेश सिंह, तेज बहादुर सिंह, अंकिता राय, सारिका श्रीवास्तव, कैलाश पतिदेवी, माही, अंशिका, अंकिता सिंह, स्वरमिल बरनवाल, चन्दन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, चित्रांश महासभा के अध्यक्ष सुबाष श्रीवास्तव, डाॅ0 दुर्गेश श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, निरूपमा पाठक, सफाई संघ से सीपी यादव, गुलाब चैरसिया, सूबेदार एमबी सिंह, पंकज पाण्डेय, राहुल जायसवाल, बबलू, नगर पालिका के जितेन्द्र यादव, रविन्द्र, अंकुर क्लब के मनिष और शाहिद, अशोक जी नागेन्द्र, वन योगी सुनील राय, सरोज मिश्रा, विनीता सिंह, अनामिका सिंह, डाॅ0 संतोष यादव डाॅ0 प्रज्ञा सिंह आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment