.

.

.

.
.

नदी किनारे शौच न करने,शौचालय बनवाने व पौधों की देखभाल को लोगों को जागरूक किया गया

आजमगढ़ 25 सितम्बर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में तमसा महा अभियान के 116वां दिन भोला घाट पर पौधारोपण करने के साथ ही नदी के किनारे शौच ना करने, शौचालय (इज्जत घर) बनवाने और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए पौधारोपण किया गया।तमसा परिवार के नित्यानंद मिश्रा और पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से भोलाघाट के लगभग दस स्थानीय लोगों के साथ बात करते हुए कहा कि हमारा पावन छठ पर्व आ रहा है, और हर घाटों पर अच्छे-अच्छे पौधे बड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम से तमसा परिवार के द्वारा लगाए गए हैं, इन पौधों को अभी से सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय लोगों को जोड़कर हर घाट की अलग-अलग समितियां बनाकर उन्हें बताना होगा कि कैसे पौधों को सुरक्षित और संरक्षित करें, नहीं तो पावन छठ पर्व की अपार भीड़ में तमसा के हर घाटों के पौधे टूट कर तहस-नहस हो जाने से आजमगढ़ तमसा परिवार का सपना भी तहस-नहस हो जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव अरविंद चित्रांश, अंकुर क्लब से शाहिद जी, समाजसेवी तेज बहादुर सिंह, शैलेश कुमार, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, जय सिंह, भीम गुप्ता, परमात्मा गुप्ता, राजू, बैजनाथ वर्मा, श्याम नारायण, शिव नारायण, परमानंद, करुण, श्याम जी, लल्लू भाई जायसवाल, आत्मा गुप्ता, वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश जी, श्रीमती गीता सिंह, शिवानी प्रिंटर से नित्यानंद मिश्रा, पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम के लवी श्रीवास्तव, सफाई संघ से सीपी यादव, गुलाब चैरसिया, नगर पालिका से रविंद्र, जितेंद्र के साथ स्थानीय बहुत लोग उपस्थित रहे। कल 26 सितंबर सुबह 6.00 बजे भोला घाट पर ही पौधारोपण होगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment