तहबरपुर :आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र के करियाबर गांव मे ईसाई धर्म की प्रार्थना को लेकर अफरा-तफरी मच गयी। तहबरपुर थाने के करियाबर गांव निवासी बहावन राम पुत्र बनवासी गांव मे लगभग तीन वर्ष पूर्व गिरजाघर बनवाया है। आरोप है की वहां प्रार्थना व झाङ फूक के बहाने धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है। प्रत्येक रविवार को अनुयायी आते है और चर्च मे प्रार्थना करते है। रविवार को हिन्दू युवा वाहिनी के तहबरपुर ब्लाक अध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने प्रार्थना होने की सूचना वाहिनी के जिलाध्यक्ष हरिवंश मिश्र को दी। श्री मिश्रा ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। खबर मिलते ही तहबरपुर पुलिस के साथ मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी विरेंद्र मौर्य , कमलेश कुमार ,सुदर्शन सहित दर्जनो लोग पहुच गये। चर्च के अंदर प्रार्थना मे 60 से 70 लोग मौजूद रहे। पुलिस बल के पहुचते ही वहां अफरा - तफरी मच गयी। प्रभारी निरीक्षक ने लोगो को समझाया तथा उपजिलाधिकारी से परमिशन लेने के बाद प्रार्थना करने की हिदायत दी।
Blogger Comment
Facebook Comment