.

मुहम्मदपुर:प्रधान संघ कमेटी का न्याय पंचायत वार गठन,जाहिद खान जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत


मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में प्रधान संघ की एक आवश्यक बैठक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शकील अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय प्रधान संघ बिहार व राजस्थान प्रदेश के महासचिव राजेश सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रधान संघ कमेटी का न्याय पंचायत वार गठन किया। जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर अध्यक्ष के रूप में आवक न्याय पंचायत से जाहिद खान, मंगरावा न्याय पंचायत से हरीकेश यादव, बैराडीह उर्फ गंभीरपुर न्याय पंचायत से संतोष कुमार यादव, गोसड़ी न्याय पंचायत से विजयी सरोज, न्याय पंचायत कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहाँ से मन भवन, न्याय पंचायत रानीपुर रजमो से वरुण कुमार, न्याय पंचायत से सरसेना खालसा से लौटन प्रसाद, न्याय पंचायत परशुरामपुर से कमलेश चौहान चुने गए। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने कहाकि सभी पदाधिकारी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने में कार्य करें।
आगे उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, पंचायती राज व्यवस्था की सबसे निचली एवं मजबूत कड़ी है जिसमें प्रधानों का महत्व सबसे अधिक है और हम प्रधान संघ के लोग उनकी समस्याओं एवं उनके हक की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहेगें।
उन्होंने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार ने ग्राम प्रधानों को समाज के हित में शौचालय बनाने का अवसर देकर महत्वपूर्ण कार्य किया है। शौचालय निर्माण का कार्य राष्ट्र के निर्माण में योगदान है इसलिए आप लोग गांव में शौचालय का निर्माण एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में कराये और यह ध्यान रहे कि कोई भी पात्र व्यक्ति शौचालय से वंचित ना रह जाय। जिस पात्र व्यक्ति का नाम बेसलाइन सूची में नहीं है उसकी एक सूची बना कर ब्लॉक से संपर्क कर उनका भी शौचालय बनवाने का कार्य करें। इसके साथ ही साथ आप लोग दहेज प्रथा ,बाल विवाह आदि सामाजिक कुप्रथाओं को रोकने में भी महत्वपूर्ण योगदान दें।  अंत में उन्होंने सर्व समाज से जिला मीडिया प्रभारी के रूप में जाहिद खान को मनोनीत किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जिया लाल यादव, डॉ सरवत आलम, सुनील ,सुभावती, योगेंद्र प्रसाद, लालधर यादव, मन भवन, पलकधारी ,सैयद सगीर हसन, नंद केश्वर सिंह चौहान,त्रिलोकी यादव ,अल्ताफ खान, प्रमिला देवलास, आदिल मिर्जा, सोहराब सुनील कुमार सरोज ,सुभाष यादव, समीर सिंह चौहान, छोटेलाल ,लाल बिहारी यादव, पुष्पा पाठक, रामदुला,र प्रभाकर,  फरहद बानो ,शकुंतला देवी, फैजान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment