.

बूढ़नपुर:विधायक संग्राम के नेतृत्व में सपा ने भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध कर सौंपा ज्ञापन

 भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है -डा0 संग्राम यादव,विधायक  

बूढ़नपुर: आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी द्वारा भाजपा पर गलत नीतियों, मंहगाई व भ्रष्टाचार के आरोप लगा  क्षेत्रीय विधायक डा0 संग्राम यादव के नेतृत्व में बूढ़नपुर तहसील परिषर में वृहद धरना प्रदर्शन किया गया। डा0 संग्राम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है मंहगाई चरम पर है किसान व्यापारी व छात्र पूरी तरह से परेशान हैं। धरना प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक चला। उन्होने 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी को दिया। ज्ञापन में देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार व अपराध, ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल बिजली, किसानों का बकाया गन्ना भुगतान, किसानों की फसल का उचित मुवावजा न मिल पाना, युवाओं को रोजगार न मिल पाना, बेटियों को सुरक्षा न मिलना, ग्रामीण क्षेत्रों में उचित चिकित्सा न मिल पाना, बेतहाशा पेट्रोल डीजल की कीमतो में वृद्धि को लेकर सपा द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र नाथ यादव ने किया। उन्होने कहा कि सपा सरकार का काम बोलता था। लेकिन आज की सरकार गूंगी बहरी बनी है। ब्लाक प्रमुख महेन्द्र यादव ने कहा कि 2019 में सपा सरकार का बोलबाला रहेगा। हमें अभी से चुनावी रणनीति बनाकर जनता को जागरूक करने की जरूरत है। विधानसभा अध्यक्ष दामोदर प्रजापति ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुबाष चन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह, बरमन यादव, शिवनरायन यादव, श्रवण यादव, श्यामसुन्दर गुप्ता, हरहरमहादेव, बेचू, उदयराज यादव, लालचन्द्र वर्मा, रामपलट गुप्ता, हरिकेष यादव, बजरंगी प्रधान, अमित सिंह प्रधान, इन्द्रमणि यादव सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment