पेड़वा लगावा और शौचालय बनवावा देशवा के अपने स्वच्छ बनावा... आजमगढ़ 23 सितंबर: जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में तमसा सफाई ,स्वच्छता एवं पौधारोपण महाअभियान का आज 114 वां दिन था। तमसा परिवार के लोगों ने पौधारोपण के साथ अरविंद चित्रांश के निर्देशन में मां तमसा के महत्व को दर्शाते हुए भोलाघाट पर एक्टर ध्रुव मिश्रा, एक्ट्रेस चंदा पांडेय के साथ पौधारोपण के साथ शूटिंग करते हुए स्वच्छता, सफाई और शौचालय बनवाना जैसे गीतों के माध्यम से संदेश दिए गए। पौधारोपण के साथ शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस चंदा पांडेय ने बताया कि हमें तमसा के तट भोलाघाट पर पौधारोपण करते समय यहां की हरियाली और तमसा परिवार का समर्पण देखकर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है, और अब तो तमसा के पावन तट पर गीत संगीत और फिल्मों के माध्यम से मां तमसा के महत्व को दर्शाने की एक होड़ सी लग गई है। यह मां तमसा के प्रति प्यार ही है ,जो हम लोगों को भी बहुत दूर दराज से भी खींचकर आजमगढ़ ला रहा है,टीवी और अखबारों में तमसा पौधारोपण अभियान को देखकर मुबारकपुर की अर्चना तिवारी प्रिंसिपल ने कहा कि तमसा परिवार के द्वारा लगाए गए सभी पौधों की सुंदरता देखते हुए तमसा तट के घाटों के महत्व को दर्शाने के लिए अब तो एक रेला सा चल पड़ा है। तमसा परिवार के प्रवीण कुमार सिंह ने शूटिंग और पौधारोपण के दौरान कहा कि शहर से लेकर गांव और अन्य जनपदों के लोगों का जनसैलाब, कलाकारों की टीम अपने अपने फिल्मी कैमरो के साथ कोई शॉर्ट फिल्म बना रहा है ,कोई डॉक्यूमेंट्री बना रहा है, कोई गीत संगीत से मां तमसा के महत्व को दर्शा रहा है, यह एक बहुत अच्छी पहल है, इससे राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आजमगढ़ मां तमसा की पहचान बनेगी, गायक हिमांशु मिश्रा, कैमरामैन उपेंद्र मौर्य, साउंड इंजीनियर संजू आदि लोगों ने कहा कि हम कलाकारों के बीच भी मां तमसा के प्रति एक होड़ सी लगी है की चलो सुबह सुबह तमसा परिवार के साथ हम कलाकार पौधे लगाएंगे , पौधे के थालों में पानी देंगे और फिर शूटिंग भी करेंगे। तमसा पौधारोपण एवं स्वच्छता महाअभियान में कलाकारों की टीम तमसा परिवार के साथ पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव/ डायरेक्टर अरविंद चित्रांश, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, शिवानी प्रिंटर से नित्यानंद मिश्रा, महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम सिंह, गीता सिंह ,अर्चना तिवारी ,सरोज मिश्रा, समाजसेवी तेज बहादुर सिंह, उमेश सिंह, अभिनेता ध्रुव मिश्रा, अभिनेत्री चंदा पांडेय , गायक हिमांशु मिश्रा, कैमरामैन उपेंद्र मौर्य, साउंड इंजीनियर संजू, सूबेदार एमबी सिंह, शिक्षक अनिल राय , पंकज पांडेय ,भगवती वर्मा, राहुल जायसवाल, अमित जायसवाल ,आराध्य जायसवाल, स्थानीय महेश यादव ,अंश यादव, शिवम पांडे, सुरेश रंगकर्मी, वंशराज सोनकर आदि बहुत लोग मां तमसा तट पर पौधारोपण के दरमियान शूटिंग पर उपलब्ध रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment