.

तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़: तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने शनिवार को मुख्य अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नहीं पूरा किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उप्र के केंद्रीय आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। इनकी मांगों में 4600 ग्रेड वेतन एक जनवरी 2016 से लागू किया जाए,पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना, पुरानी व्यवस्थानुसार विभिन्न पदों पर प्रोन्नति, अवर अभियंता के प्रथम समयबद्ध वेतनमान,सहायक अभियंता का द्वितीय,अधिशासी अभियंता एवं तृतीय अधीक्षण अभियंता का प्रदान किया जाए। विभागीय कार्य की अधिकतर सूचनाएं कंप्यूटरीकृत व्यवस्था के अंतर्गत होने के कारण अवर अभियंताओं को उपकेंद्रवार कक्ष,एक अदद कंप्यूटर आपरेटर एवं सामग्री प्रबंधन के लिए एक साइट स्टोर सुरक्षा प्रबंध के साथ उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। अध्यक्षता शत्रुघ्न यादव एवं संचालन चंद्रशेखर ने किया। इस अवसर पर मनोज वर्मा, निखिल शेखर सिह, विनोद कुमार यादव, हीरालाल मौर्य,राजीव रंजन राय,विजय यादव,मोहर सिह चौहान, राजकुमार, एसके रायकवाल, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment