.

.

.

.
.

सठियाव :एम जिनियस टैलेंट ग्रुप ऑफ कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया गया

आज़मगढ़ : शिक्षा क्षेत्र सठियाव के बमहौर गाँव स्थित एम जिनियस टैलेंट ग्रुप ऑफ कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष अब्दुल्लाह शेख बमहौरि ने फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया और फिर केक काटने के बाद छात्र -छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता है , वह राष्ट्र का दर्पण है, इस लिए शिक्षक का सम्मान सर्वोपरि है । ये शिक्षक दिवस प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ- सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप मे मनाया जाता है। डॉ-सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। वे समाज के सुधारक थे । उन्हीं के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा की शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है । मानव हमेशा कुछ न कुछ सीखता ही रहता है । इस अवसर पर प्रवेश यादव ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए शिक्षक को हर तरह से प्रयत्नशील रहना चाहिए । इस अवसर पर संस्था के चैयरमैन दुर्गा दत्त उपाध्याय ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से सुजीत यादव, सेराज सिद्दीकी , कौशल पाठक, शिवकांत ,फरमान , राकेश गुप्ता, अभय दत्त उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment