.

.

.

.
.

सुरक्षा आयुक्त रेलवे ने किया राहुल सांकृत्यायन को नमन, पुस्तकों का किया अवलोकन

रानीकीसराय/आजमगढ़: मुख्य सुरक्षा आयुक्त पुर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर एसके.सैनी बुद्ववार को परिवार समेत क्षेत्र के पंदहा गांव स्थित महा पंडित राहुल सांकृत्यायन की जन्म स्थली पर पहुच महान साहित्यकार व लेखक को नमन किया। काफी देर तक आयुक्त ने वहां का जायजा लिया और कुछ जानकारी लिया। आयुक्त एस.के सैनी दिन में तकरीबन 11 बजे पहुचे। उन्होने राहुल सांकृत्यायन जन्म स्थल पर निर्मित राहुल पुस्तकालय में पुस्तको का अध्ययन किया। कई पुस्तके भी साथ ले गये। इसके बाद उन्होंने वहां स्थित राुहल जी की प्रतिमा पर नमन किया। उन्होंने कहा की महान साहित्यकार महापण्डित के जन्म स्थल पर पहुच वह अपने को अभिभूत महसूस कर रहे हैं । अपने परिवार के सदस्यो के साथ उन्होने लीं । तकरीबन आधे घण्टे तक रहे आयुक्त ने राुहल जी के परजिनो से भी बात चीत की। मौके पर राधेश्याम पाठक,अजय गुप्ता,रवि आदि लोग थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment