.

.

.

.
.

अतरौलिया: समाजसेवी दिनेश सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि, जुटे भाजपाई दिग्गज

अतरौलिया/आजमगढ। दिनेश सिंह कोई व्यक्ति नहीं बल्कि समतामूलक समाज के एक विचारधारा थे। उन्होंने पूरे जीवन में कभी भी जात पात, धर्म मजहब को स्थान नहीं दिया, मानवता, सज्जनता, समरसता को ही उन्होंने बढ़ावा दिया। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह द्वारा मंगलवार की शाम अतरौलिया क्षेत्र के बोधी पट्टी गांव में समाजसेवी दिनेश सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर कहीं। बता दें कि बोधी पट्टी गांव के समाजसेवी दिनेश सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों के साथ-साथ भाजपा कई बड़े चेहरों सम्मलित हुये। जिन्होंने स्व0 दिनेश सिंह के चित्र पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी ,श्रद्धांजलि सभा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी ने कहा कि दिनेश सिंह को हम किसी एक जाति एक मजहब से बांधकर नहीं रख सकते उन्होंने समाज में कुरीतियों का बड़ा ही विरोध किया था। दिनेश सिंह को क्षेत्रीय जनता का इतना प्यार और दुलार था कि लोग इन्हें राजा जी के नाम से भी पुकारते थे। यह उनकी लोकप्रियता को दशार्ता है। दिनेश सिंह के पुत्र भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पुरुषार्थ सिंह ने कहा कि पिताजी ने कभी भी मानवता से अलग किसी भी बात को बढ़ावा नहीं दिया , वह सभी लोगों को मानव धर्म के पालन पर ही जोर देते थे। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रुप से सांसद नीलम सोनकर, डा.अशोक सिंह, संघ के प्रांत प्रचारक मुकेश जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल, प्रदेश महामंत्री कमलेश सिंह, पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद राजभर, किशोर चतुवेर्दी, चंद्रजीत तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment